गढ़ नोखा काली मंदिर में भव्य भंडारा आयोजित,सैकड़ों ने खाया प्रसाद | Nokha Rohtas | Latest Hindi News Sasaram Bihar |
नोखा नगर परिषद स्थित मां काली के मंदिर में पूजा कमेटी द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन सावन पूर्णिमा के शुभ अवसर पर किया गया | जिसमें प्रखंड के सैकड़ों लोगों ने मां का प्रसाद ग्रहण किया| मां के प्रसाद के लिए क्षेत्र भर के भक्तों का भीड़ जुटती रही।
मंदिर कमेटी अध्यक्ष मनोज चंदेल ने बताया कि यह हर वर्ष सावन पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मां के मंदिर के प्रांगण में भंडारे का आयोजन किया जाता है, इसमें नगर परिषद के एवं प्रखंड के सभी भक्त जनों का सहयोग और दान रहता है।
मौके पर उपस्थित विनोद शर्मा ,अनिल हिंदू ,राजेंद्र सिंह,उमेश सिंह,मदन शर्मा,विजय सेठ,सुरेश चौधरी,पिंटू केशरी,बैजू कुमार,सरोज गुप्ता,अनिल पाण्डेय,छोटू कुमार आदि सहित कई लोग सेवा में लगे रहे।
नसीम शाह-जनसागर न्यूज