बाबा गणिनाथ के वार्षिकोत्सव पर धूमधाम से हुआ पूजा-पाठ | Rohtas News |
राजपुर रोहतास--हलवाई समाज के कुलगुरु बाबा गणिनाथ जी का आठवीं वार्षिकोत्सव शनिवार को स्थानीय बाजार के बकस बाबा प्रांगण स्थित मंदिर में अखिल भारतीय हलवाई वैश्य महासभा के बैनर तले धूमधाम से आयोजित किया गया.
इस अवसर पर सर्व प्रथम सुबह में मंदिर के पुजारी श्याम किशोर पाठक ने वेद मंत्रो से बाबा की विधि-विधान से पूजा किया.तत्पश्चात क्षेत्र से जुटे सैकड़ों श्रद्धालु महिला-पुरूष भक्तों ने बाबा की प्रतिमा के समक्ष बैठ पूजा पाठ करते हुए भजन कीर्तन किया.पूजा समापन के उपरांत कमेटी द्वारा लंगर का आयोजन किया गया.जिसमें हजारों भक्तों ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया.
कमेटी के अध्यक्ष संजय कुमार,उपाध्यक्ष गोपाल प्रसाद,सचिव श्री भगवान साह,कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश साह ने बताया कि मध्येशिया हलवाई समाज के कुलगुरु बाबा गणिनाथ की पूजा राजपुर में किये जाने की आठवीं वर्षगांठ है.इसके पूर्व यहां के लोग अपने कुलगुरु की पूजा हेतु डेहरी ऑन सोन जाया करते थे.
पूजा की संपन्नता में क्षेत्र की विधायिका अनिता देवी,प्रमुख कुंती देवी,मुखिया रंजू देवी,पैक्स अध्यक्ष शोभनाथ गुप्ता,समेत क्षेत्र के पंचायत के अन्य जन प्रतिनिधियों व समाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा भरपुर सहयोग किया गया.
कार्यक्रम के आयोजन में पूजा कमिटी के संयोजक कृष्णा साह,कार्यकारिणी सदस्य दिनेश साह,सुरेन्द्र प्रसाद,श्याम सुन्दर साह,सुशिल कुमार,टुनटुन साह,शिव प्रसाद साह,विनोद साह,राम नरेश साह,सुदामा साह,धर्मवीर साह,दुःखन साह,अशोक कुमार,अजय साह,गोलू कुमार,अंकित कुमार समेत समुदाय से जुड़े सभी लोगों का सराहनीय योगदान रहा.
Rajnikant Tiwari-Journalist
Tags: rohtas news,rohtas news in hindi,rohtas news today live,bihar rohtas news,dinara rohtas news,bikramganj rohtas news,bihar rohtas news in hindi