आंगनवाड़ी सेविकाओं ने बैठक कर नोखा CDPO को सौंपा मांग पत्र | बाल विकास परियोजना पदाधिकारी | CDPO Nokha |
बैठक में शामिल सेविका-सहायिका |
आज नोखा में आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ ने एक बैठक करते हुए,अपने विभिन्न मांगो का ज्ञापन स्थानीय बल विकास परियोजना पदाधिकारी को सौंपा है | यह बैठक नोखा महावीर मंदिर स्टेशन पर संघ के अध्यक्ष रुक्मिणी देवी के अध्यक्षता में हुई है |
बैठक में दर्जनों सेविका मौजूद थी | आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आने वाली दिक्कतों पर सबने विस्तार से चर्चा किया है | चर्चा के उपरांत संघ ने एक मांग पत्र नोखा के CDPO को सौंपा है | मांग पत्र में सेविकाओं ने विभिन्न सुविधाओं का मांग किया है | जिसमें सेविकाओं को नया मोबाइल फोन देने,पोषाहार का दर बाज़ार भाव से काफी कम है जिसे बढाया जाये,आंगनवाड़ी केन्द्रों में बिजली की व्यवस्था की जाये,केंद्र में अलमीरा उपलब्ध हो एवं मेनू अनुसार बर्तन उपब्ध कराया जाए |
बैठक में सुनीता देवी,रिंकी देवी,मंजू सिन्हा,संजू ,इंदु मधु सहित दर्जनों सेविका उपस्थित थी |
Naseem Shah-Journalist