राम निवास सिंह बने सूबेदार सिंह महाविद्यालय के नए प्रिंसिपल,लोगों ने दिया बधाई | करगहर समाचार | Kargahar News |
रोहतास जिले के करगहर स्थित सूबेदार सिंह महाविद्यालय में नए प्रिंसिपल/प्राचार्य ने अपना कार्यभार संभाल लिया है.यहाँ निवर्तमान प्रिंसिपल ललन सिंह के सेवानिवृत होने के बाद पद रिक्त था.नए प्रिंसिपल के रूप में उसी कालेज के भौतिकी विषय के प्राध्यापक राम निवास सिंह ने नए प्राचार्य के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया है.
कल शुक्रवार को उनके पदभार ग्रहण करने पर कालेज में उत्सव जैसा माहौल उत्पन्न था.सभी शैक्षणिक कर्मचारियों सहित गैर शैक्षणिक कर्मियों द्वारा अपने नए प्रिंसिपल का जोरदार अभिनंदन भी किया गया है.नए प्राचार्य रामनिवास सिंह ने कहा की इस कालेज में मैं निस्वार्थ भाव से अपना श्रमदान करता हूँ.मेरा यह प्रयास रहता है की कालेज के छात्रों सहित कालेज का नाम भी उच्च गति से बुलंदियों की तरफ अग्रसर रहे.
उन्होंने ने बताया की छात्रों के पठन पाठन कार्यों में विशेष ध्यान दिया जाएगा.छात्र और बेहतर कैसे हों ,इस विषय पर भी विमर्श किया जाएगा.गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना हमारा पहला लक्ष्य है.
नए प्रिंसिपल के योगदान करने पर प्राध्यापक डॉ शिवानंद सिंह,प्रो रमेश प्रसाद,प्रो रामेश्वर सिंह,विष्णुदत्त तिवारी,शाहिद इक़बाल,अनिल कुमार,रुस्तम अंसारी के साथ साथ शिक्षकेतर कर्मचारी बिरेन्द्र सिंह,उमाशंकर सिंह,दिनेश सिंह,अनिल सिंह विजय कुमार सिंह,श्याम कारण सिंह,सुमन कुमार और मोहन सिंह ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया है.
राहुल तिवारी,करगहर