Rohtas Police Report : जून में 743 गिरफ्तारी-सात हथियार और 8201 लीटर शराब जब्त - बीस कुर्की जब्ती भी हुई | Monthly Report of Rohtas Police |
What is the Crime of Status of Rohtas Bihar?
बताया कि इस माह जेल भेजे गए अभियुक्तों की संख्या भी 743 है. दो अपहृता मुक्त कराए गए, जिसमें प्रेम-प्रसंग से जुड़े भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि 315 वारन्ट निष्पादित किए गए. 20 फरार आरोपितों की कुर्की की गई. उन्होंने बताया कि नशा विमुक्ति को चलाए गए अभियान के तहत 8201 लीटर शराब की बरामद की गई है. जिसमें देशी शराब 4331 लीटर व अंग्रेजी शराब 3869 लीटर शामिल है. साथ ही 50 किलो जावा महुआ, 2 किलो 900 ग्राम गंजा एवं शराब बनाने वाला दो मशीन भी जब्त किया गया है. एक लाख 52 हजार 450 लीटर महुआ पास भी विनिष्ठ किया गया है।
Rohtas Police Report
एसपी ने बताया कि अवैध खनन के विरुद्ध चलाये गए अभियान में 86 अवैध बालू लदे वाहन जप्त किए गए. चोरी गए 66 बाइक एवं 14 मोबाइल को बरामद किया गया है. विभिन्न मामलों में 24 अन्य वाहन को जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि यातायात नियमों के पालन कराने को चलाए जा रहे अभियान के तहत 37 लाख 61 हजार की वसूली की गई. जबकि चोरी गए 43 मवेशी भी बरामद किए गए. इसके अलावे 29 हजार 500 नगद रूपये बरामद किए गए है।
News Desk-Jansagar News