रोहतास वन विभाग की बड़ी कार्यवाई: तेंदू पत्ता लदे 05 ट्रैक्टर समेत 08 तस्कर गिरफ्तार | - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 5, 2022

रोहतास वन विभाग की बड़ी कार्यवाई: तेंदू पत्ता लदे 05 ट्रैक्टर समेत 08 तस्कर गिरफ्तार |

रोहतास वन विभाग की बड़ी कार्यवाई: तेंदू पत्ता लदे 05 ट्रैक्टर समेत 08 तस्कर गिरफ्तार | Rohtas Forest Department | DFO Rohtas Manish Kumar Verma | Breaking News Rohtas Bihar |


रोहतास जिले के चेनारी वन क्षेत्र Chenari Forest Range के दुर्गम पहाडियों में रात के अंधेरे का लाभ उठाकर तेंदू पत्ता की तस्करी करने वाले गिरोह के विरुद्ध सोमवार की रात वन विभाग की टीम द्वारा रात में छापेमारी की गई. छापेमारी का नेतृत्व खुद डीएफओ DFO ने किया. इस दौरान तेंदू पत्ता लदे पांच ट्रैक्टर को जब्त किया गया.



बताया जा रहा है कि यह वन विभाग की बड़ी कार्रवाई है. जप्त तेंदू पत्ता की कीमत लाखों रुपये में आंकी जा रही है. उक्त कार्रवाई के दौरान आठ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. गिरफ्तार सभी तस्कर कैमूर जिले के निवासी बताए जाते हैं.




गिरफ्तार लोगों में प्रेमचंद, शिव कुमार, नरेश शर्मा, ललिता यादव, मुन्ना यादव, विकास यादव, मोहन सिंह व सुनील यादव शामिल हैं. वन विभाग की पुलिस सभी गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही हैं. डीएफओ मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि चेनारी थाना क्षेत्र के दुर्गावती डैम Durgavati Dam स्थित नाका पर इन दिनों काफी सख्ती बढ़ा दी गई हैं.





इसी क्रम में सोमवार को गुप्त सूचना मिली की रात के समय तस्करों द्वारा नाका से तेंदू के पत्ते को ले जाने की तैयारी हैं. जिसके बाद एक टीम बनाई गई. टीम ने आधी रात में छापेमारी कर तेंदूपत्ता लदे पांच ट्रैक्टर को जब्त करते हुए आठ तस्करों को गिरफ्तार किया हैं. कहा कि सभी तस्करों पर भारतीय वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा हैं।You Reading Best Hindi News Website of Rohtas Kaimur District Bihar.

अजय भट्ट-जनसागर न्यूज 



Post Bottom Ad