Rohtas DM ने किया शिवसागर ब्लॉक का जांच, ड्यूटी से गायब 15 स्टाफ को शो कॉज नोटिस | Shivsagar Block | IAS Dharmendra Kumar | Rohtas Hindi News |
जिलाधिकारी रोहतास धर्मेन्द्र कुमार DM Rohtas Dharmendra Kumar द्वारा शिवसागर प्रखंड स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी BDO office कार्यालय, अंचल कार्यालय शिवसागर तथा शिवसागर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में लगभग सभी कर्मी उपस्थित थे। जिलाधिकारी महोदय ने प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवसागर को निर्देश दिया कि प्रखंड कार्यालय तथा सम्पूर्ण प्रखंड परिसर की सतत रूप से स्वच्छता मेन्टेन की जाए एवं शौचालयों को साफ रखा जाए। साथ ही, उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवसागर को निर्देश दिया कि प्रखंड परिसर में स्टाफ तथा आगंतुकों के उपयोग हेतु 'सामुदायिक स्वच्छ्ता शौचालय' का शीघ्र निर्माण कराना सुनिश्चित करें।
अंचल कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी शिवसागर CO Shivsagar को लैंड रिकार्ड्स के digitization में अपेक्षित तेज़ी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने अंचलाधिकारी एवं राजस्व कर्मियों/हल्का कर्मचारियों को निर्देश दिया कि ऑनलाइन आवेदनों के सम्यक निष्पादन में तीव्रता लाना सुनिश्चित करें और भूमि विवादों का पूरी तत्परता एवं संवेदनशीलता से निष्पादन करना सुनिश्चित करें।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण में कुल 15 विभिन्न स्तर के कर्मी यथा परिचारी, एएनएम, कक्ष सेवक, अकाउंटेंट, डेटा एंट्री ऑपरेटर आदि अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। उन सभी से कारण पृच्छा करते हुए उनका दिनांक 7 जुलाई के वेतन/मानदेय स्थगित करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवसागर को दिया गया।
जिलाधिकारी ने शिवसागर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र Shivsagar Community Health Centre के 'स्ट्रेटेजिक लोकेशन' और महत्ता को देखते हुए वहां तत्पर एवं कर्तव्यनिष्ठ प्रभारी/MO/IC एवं स्वास्थ्य प्रबंधक की प्रतिनियुक्ति पर बल दिया।
इस क्रम में जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवसागर के MO/IC का स्थानांतरण का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। साथ ही, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवसागर के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड लेखा प्रबंधक तथा प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक के भी स्थानांतरण का आदेश जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिया गया।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था Public Health System को सुदृढ़, रेस्पॉन्सिव एवं पब्लिक फ्रेंडली बनाने तथा समाज के सबसे गरीब और वंचित वर्गों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना राज्य सरकार का प्रमुख लक्ष्य है जिसके धरातलीय क्रियान्वयन हेतु ज़िला प्रशासन कटिबद्ध है।
न्यूज डेस्क-जनसागर न्यूज