Rohtas DM के निरीक्षण बाद,राजपुर में स्वास्थ्य केंद्र बनने का रास्ता साफ़ | - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, July 7, 2022

Rohtas DM के निरीक्षण बाद,राजपुर में स्वास्थ्य केंद्र बनने का रास्ता साफ़ |

Rohtas DM के निरीक्षण बाद,राजपुर में स्वास्थ्य केंद्र बनने का रास्ता साफ़ | रोहतास जिला न्यूज | Rohtas Hindi News |


राजपुर रोहतास: तीस बेड क्षमता वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का निर्माण प्रखण्ड मुख्यालय में किये जाने के लिये जिलाधिकारी से हरी झंडी मिल गई है. निर्माण स्थल पर संवेदक द्वारा जल्द हीं काम शुरू कराया जायेगा.


प्रखण्ड जांच के दौरान जिलाधिकारी ने किया भूमि का निरीक्षण 

विगत मंगलवार को जिलाधिकारी ने प्रखण्ड में सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो की जांच के दौरान अस्पताल निर्माण हेतु चिन्हित स्थल का निरीक्षण किया है.स्थल निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उक्त भूमि को लेकर संतुष्टि जताते हुए कहा,कि उनके द्वारा चयन को स्वीकृत करते हुए विभागीय कार्यवाही हेतु आगे भेज दी गई है.जिससे मुख्यालय में अस्पताल निर्माण का रास्ता साफ हो गया है.




राजपुर मुख्यालय में अस्पताल निर्माण के लिये जिलाधिकारी से स्वीकृति मिलने की जानकारी होने पर बजार समेत क्षेत्र के बरना,पकड़ी,छपरा,रामोडिह,सियांवक,राजनडिह, तरांव, धोबडिहा,रोतवां,सुअरा,कुशधर,पडरिया,बघैला,कुझी,बिशुनपुर कर्मकिला,बरांव,बरईचा,परसियां,भलुआही,नावाडिह,घोडिही समेत प्रखण्ड के सभी गांव के लोग खुश व संतुष्ट हैं.





समाजसेवी पूर्व पैक्स अध्यक्ष मदन मोहन तिवारी,राजेश कुशवाहा,रंगनाथ चौधरी,श्रीभगवान तिवारी,दिनेश तिवारी,राजीव पांडे,संतोष पांडे समेत अन्य ने कहा,कि सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में प्रतिदिन क्षेत्र से सैकड़ों मरीज इलाज के लिए जाते हैं.राजपुर में सरकारी अस्पताल का बहुत भवन छोटा है.जिससे काफी परेशानी होती है.मरीजों के ईलाज से पूर्व किये जाने वाले स्वास्थ्य संबंधी जांच के कोई उपकरण भी अस्पताल में मौजूद नहीं है.काफी दिनों से बड़े अस्पताल निर्माण की मांग की जा रही थी.



जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 10 अगस्त 2021 को राजपुर में अस्पताल निर्माण हेतु ऑनलाइन शिलान्यास किया गया.अस्पताल के लिये राजपुर में जमीन नहीं मिलने पर दो माह पूर्व क्षेत्र के डिहरी गांव में सिविल सर्जन से वर्क आर्डर प्राप्त होने पर संवेदक द्वारा अस्पताल निर्माण का काम शुरू किया गया था.जिससे काफी खुशी हुई थी.अब राजपुर मुख्यालय में अस्पताल बनाये जाने की बात सुनकर खुशी और दुगनी हो गई है.


कहते हैं प्रतिनिधी

पूर्व प्रमुख राजेन्द्र सिंह,राजपुर मुखिया रंजू देवी,प्रखण्ड प्रमुख कुंती देवी समाजसेवी सतीश कुमार सिंह,अभिषेक तिवारी समेत अन्य समाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा,कि मुख्यालय से बाहर अस्पताल निर्माण की जानकारी होने पर जिलाधिकारी से मिल आपति जताई गई थी.
मुखिया ने कहा,कि उनके द्वारा तत्काल प्रखंड कार्यालय के पीछे स्थित गैरमजरूआ आना बाद सर्वसाधारण बिहार सरकार की भूमि का चयन करते हुए अस्पताल निर्माण हेतु प्रदान की गई.जिसे जिला प्रशासन ने मंजूर कर लिया है.


कहते हैं अस्पताल कर्मी


अस्पताल कर्मी नवीन कुमार गौतम,बीसी मुकेश कुमार समेत अन्य लोगों ने कहा कि हम सरकार के अधीन हैं.आम जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना हमारा उद्देश्य होता है.चाहे वह राजपुर की भूमि हो अथवा कहीं और की.हर हाल में हमें लोगों की सेवा करना है.


कहते हैं संवेदक

अस्पताल निर्माण के संवेदक रमेश कुमार पांडे ने बताया कि लगभग आठ करोड़ की लागत से अस्पताल का निर्माण कराते हुए सरकार को हैंड ओवर किया जाना है.सीएस से वर्क आर्डर मिले पर पहले डिहरी गांव में अस्पताल निर्माण शुरू किये गये थे,लेकिन अब राजपुर मुख्यालय में भूमि उपलब्ध हो गई है.विभाग से वर्क आॅडर मिलते हीं राजपुर में काम शुरू कर दिये जायेंगे.


रजनीकांत तिवारी-जनसागर न्यूज 




Post Bottom Ad