राजपुर में औचक निरीक्षण करने पहुंचे Rohtas DM | बच्चों को पढ़ाकर, साथ खाना भी खाया | - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 6, 2022

राजपुर में औचक निरीक्षण करने पहुंचे Rohtas DM | बच्चों को पढ़ाकर, साथ खाना भी खाया |

स्कूल-अस्पताल जांच करने के बाद बच्चों संग मिड डे मील खाएं Rohtas DM |  Hindi News Sasaram Bihar | Jansagar News |



राजपुर रोहतास: प्रखंड अंतर्गत संचालित सरकार के विद्यालय,अस्पताल समेत सात निश्चय में  सरकारी योजनाओं के तहत किये गये कार्यों का बुधवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार Dharmendra Kumar DM Rohtas द्वारा जांच की गई.सबसे पहले जिलाधिकारी सुबह 9 बजे प्रखंड कार्यालय पहुंचे.जहाँ अंचल,प्रखण्ड,आंगनवाड़ी,मनरेगा,आपूर्ति,कृषि समेत सभी कार्यालयों की जांच की.कार्यालय जांच के उपरांत क्षेत्र अन्तर्गत रोतवा गांव में जाकर प्राथमिक बालिका विद्यालय,उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,सामुदायिक शौचालय,वार्ड संख्या तीन में नल-जल की जांच की.Rohtas DM Name.




रोतवा विद्यालय में जांच के दौरान कमी पाए जाने पर प्रधानाध्यापिका को प्रभार से विमुक्त करने हेतु निर्देशित किया.रोतवां में जांच के बाद बरना पंचायत के सबेया गांव स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहुंचें.जहाँ छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन,उपस्थिति रजिस्टर समेत विद्यालय विकास का जायजा लिया. जहां भी कुछ कमी पाया आॅन द सपाॅट सुधार हेतु सभी को निर्देशित किया.Who is the DM of Rohtas? 




सबेया में गहन जांच-पडताला के बाद जिलाधिकारी मंगरवलिया पंचायत के मंगरवलिया हाई स्कूल पहुंचे.जहां स्मार्ट क्लास में एलसीडी के माध्यम से पढ़ाए जा रहे छात्र-छात्राओं के ज्ञान की हकीकत को जाना.बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षिका को और बेहतर रिजल्ट हेतु निर्देशित किया.





बाद में जिलाधिकारी Rohtas New DM ने अपने टीम के सदस्यों समेत मंगरवलिया पंचायत के मुखिया इंद्रजीत कुमार व बरना पंचायत के मुखिया जोगेंद्र चौधरी के साथ सबेया स्कूल में बैठ मिड डे मील खाया.भोजन के उपरांत पुनः प्रखंड कार्यालय पहुंच सभी विभागों के पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की.कमी पाये जाने पर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कुछ के विरूद्ध सो काॅज हेतु निर्देशित किया.बैठक समाप्ति के बाद बाहर निकलने पर क्षेत्र के दर्जनों पीड़ित लोगों ने जिलाधिकारी से अपनी-अपनी समस्याओं के समाधान हेतु गुहार लगाई.किसी ने राशन,किसी ने आवास,गांव के गलियों के विकास,सड़क,भूमि विवाद समेत सभी तरह के समस्याओं के समाधान हेतु लोगों ने आवेदन प्रदान किया.





बैठक के उपरांत जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच जांच पड़ताल किया.संबंधित उप स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा सेवाएं दुरुस्त नहीं पाए जाने पर पीएचसी प्रभारी को फटकार लगाते हुए सो काॅज हेतु निर्देशित किया.अंत में जिलाधिकारी ने राजपुर में तीस बेड वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण हेतु सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये जमीन का निरीक्षण किया.जांच समाप्ति के उपरांत मीडिया को बताया कि सरकार के सभी योजनाओं के तहत हो रहे विकास कार्यो,स्कूल,अस्पताल,आंगनबाड़ी समेत सभी विभागों की गहन जांच की जा रही है.नल-जल के कार्यो में अनियमितता बरतने वाले वार्ड सदस्यों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया हैं.

रजनीकांत तिवारी-जनसागर न्यूज 



Post Bottom Ad