नोखा में दुर्घटना को निमंत्रण दे रहे हैं टूटे हुए नालों के स्लैब,किसी को कोई परवाह नहीं | नोखा नगर परिषद | Nagar Parishad Nokha |
बरसात का मौसम शुरू हो चूका है.कई जगहों पर पहली बारिस में ही नगर पालिकाओं के हवा हवाई तैयारियों की पोल खुल गई है.उनमें से नोखा नगर परिषद भी एक है,जहाँ बरसात में स्थिति और भयवाह होने वाली है.जिसकों लेकर आम लोगों की चिंता बढ़ गई है.
नगर परिषद क्षेत्र में करीब दो दर्जन जगहों पर मेंन नाला का स्लैब टुटा हुआ है.जिससे नाला बिलकुल खुल गया है.अक्सर लोग गिर भी जाते हैं.लेकिन अब बरसात में जब नाला भरा रहेगा तो,किसी के गिरने पर बड़ा हादसा हो सकता है.कहीं कहीं तो स्लैब टूटकर नाले में ही गिरा हुआ है.जिससे नाला का बहाव भी रुका हुआ है.ऐसे में बरसात पूर्व नगर परिषद के तैयारिओं पर सवाल उठने लगे हैं.
जनसागर न्यूज (Jansagar News) टीम ने नोखा बाज़ार का पड़ताल किया और लोगों से बात किया तो पता चला की काली मंदिर से लेकर सदर अस्पताल तक हलकी बारिस में भी जलजमाव हो जाता है.जबकि वार्ड संख्या 19 में सब्जी मंडी में जगह जगह नाला का कभर टूट गया है. (Nokha Nagar Parishad News)
नगर परिषद के कार्यपालक से इस सम्बंध में पूछने पर,उन्होंने कहा की मामला मेरे संज्ञान में है.जल्द ही इसका समाधान किया जाएगा. जब जनसागर न्यूज के पत्रकार ने उनसे पूछा की आखिर इतनी बड़ी संख्या में नाला का कभर टूट कैसे जाता है ? तो इसपर उन्होंने जवाब दिया की नाला का स्लैब कच्चा था,मतलब की बिना अच्छे से सूखे ही स्लैब को नाले पर डाल दिया गया,जिससे वह हल्का भार पड़ते ही टूट गया है.
अजय भट्ट-जनसागर न्यूज