मुख्यमंत्री नितीश तक पहुँचा नोखा को अनुमंडल बनाने की मांग,विधायक ने भी दिया सहमती |
नोखा को अनुमंडल बनाने की मांग अब रफ़्तार पकड़ लिया है.बीते महीने से शुरू हुआ अभियान अब मुख्यमंत्री नितीश कुमार तक पहुँच गया है.नोखा अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने इस संबंध में अपना मांग पत्र बिहार के मुखिया नितीश कुमार को सौंप दिया है.
समिति के कोर कमिटी ने पटना जाकर मुख्यमंत्री को अपना ज्ञापन सौंप दिया है.उक्त ज्ञापन पर नोखा विधायक अनीता देवी का भी हस्ताक्षर है.इससे सपष्ट होता है की अब इस मांग को स्थानीय विधायक का समर्थन भी प्राप्त हो गया है.
पिछले महीने सघर्ष समिति ने नोखा-संझौली-राजपुर प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर स्टाल लगाकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया था.हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से अनुमंडल बनाने की मांग के लिए समर्थन जुटाने का सफल प्रयास किया गया था.
नोखा अनुमंडल बनाओं संघर्ष समिति की मांग है की नोखा-राजपुर-नासरीगंज-संझौली कुल चार प्रखंड क्षेत्रों को मिलाकर एक अनुमंडल बनाया जाए,जिसका नाम नोखा अनुमंडल होगा.इससे प्रखंड क्षेत्रों के लोगों को सहूलियत होगी.जनता की मांग को देखते हुए जल्द ही इस मांग को पूरा करने का आग्रह समिति के लोगों ने मुख्यमंत्री से किया है.
ज्ञापन सौंपने वालों में अनुमंडल बनावो संघर्ष समिति के अधक्ष चौधरी माखन सिंह,राजेंद्र सिंह,राजाराम पटेल,श्यामबिहारी सिंह, सुखदेव प्रसाद,और जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष रूपेश कुमार चंद्रवंशी सहित कई लोग शामिल थे।
अजय भट्ट-जनसागर न्यूज