ससुराल में विवाहिता की गला दबाने से मौत,दहेज़ हत्या का लगा आरोप | Kargahar Rohtas Bihar | Crime News Sasaram Rohtas |
Kargahar: रोहतास जिले के करगहर थाना अंतर्गत रामपुर नरेश गांव में एक विवाहिता की मृत्यु गला दबाने से हो गई है.प्रथम दृष्टया पुलिस ने बताया की मृत्यु फांसी लगाने से हुई है.ऐसा लग रहा है.फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है.
मृतक का नाम पूजा कुमारी,पति आज़ाद चौधरी है.मृतक पूजा के पिता का नाम छोटेलाल चौधरी है.जो बक्सर जिले के धनसोई क्षेत्र के डिलियां टोला के रहने वाले हैं.
राम निवास सिंह बने सूबेदार सिंह महाविद्यालय के नए प्रिंसिपल,लोगों ने दिया बधाई
पूजा के पिता और परिवार वालों ने पूजा के मौत का कारण गला दबाकर मारना बताया है.थाना को दिए गए आवेदन में मृतक पूजा के पिता द्वारा दहेज़ के कारण हत्या करने का गंभीर आरोप पूजा के ससुराल वालों पर लगाया गया है.
पुलिस ने मामले को दर्ज करते हुए,अनुसंधान जारी कर दिया है.घटना की चर्चा पुरे गांव में है.स्थानीय ग्रामीण तरह तरह की बातें कर रहे हैं.हालाकिं मौत का स्पष्ट कारण पुलिस अनुसंधान के बाद ही साफ़ हो होगा.
राहुल तिवारी-जनसागर न्यूज