सासाराम सिविल कोर्ट का छत टूट कर गिरा,दो कर्मी घायल |
Sasaram: कल शुक्रवार को रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम के सिविल कोर्ट में स्थित प्रतिलिपि विभाग के कमरे की छत का सीलिंग टूट कर गिर पड़ी।जिससे कार्यरत दो कर्मी घायल हो गए हैं.घायल कर्मी का नाम संतोष कुमार चौरसिया और मुनि लाल मंडल बताया जा रहा है.घायलों को तुरंत इलाज हेतु अस्पताल ले जाना पड़ा है.
कोर्ट में कार्यरत कर्मियों का कहना है कि जिला न्यायालय के उत्तर साइड में स्थित भवन जर्जर हाल में है, जिससे काम काज करना मुश्किल हो गया है. पूर्व में भी कोर्ट रूम और चैंबर की स्थिति को लेकर कई बार सवाल उठते रहे है।लेकिन अबतक कोई सुधार नहीं हो पाया है.अब बरसात के मौसम में ऐसी घटनाओं की आशंका बढ़ गई है.
अजय भट्ट-जनसागर न्यूज