शराब के नशे में थाना गेट पर हंगामा कर रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ़्तार | Chenari Block Rohtas | Rohtas Breaking News|
आज चेनारी पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.उक्त युवक दारु पीकर चेनारी थाना के मुख्य द्वार पर हंगामा कर कर रहा था.जिसके बाद पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए,आरोपित का अल्कोहल टेस्ट कराया,जिसमें शराब पिने की पुष्टि हुई.
पुलिस ने बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में चेनारी थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया की चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत नरैना गांव निवासी सोनू कुमार तिवारी शराब के नशे में थाना परिसर के गेट पर हो हल्ला व हो हंगामा कर रहा था.पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
घटना के समय मौजूद दुकानदारों ने बताया की सोनू तिवारी शराब के नशे में स्थानीय थाना में पदस्थापित एक एएसआई के साथ बकझक व हो हल्ला कर रहा था तभी पुलिस द्वारा शराबी युवक को गिरफ्तार किया गया।
इस त्वरित गिरफ्तारी की चर्चा अब पुरे चेनारी बाज़ार में हो रही है.लोग पुलिस के कार्यशैली की सराहना कर रहे हैं.
प्रीतम,जनसागर न्यूज