डेहरी प्रखंड किसान सलाहकार समिति की बैठक संपन्न,कई अहम् विषयों पर चर्चा | Dehri News | Rohtas News |
आज शनिवार को डेहरी प्रखंड के किसान सलाहकार समिति का बैठक,ई-किसान भवन संपन्न हुआ है.बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष ईश्वर दयाल सिंह ने किया.बैठक में किसान और कृषि संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर गंभीरता से चर्चा किया गया.
किसानों के कृषि कार्यों में उत्पन्न समस्याओं के बारे में बैठक में उपस्थित समिति के सदस्यों ने अवगत कराया.कृषि समस्याओं के निदान हेतु आवश्यक निर्णय भी लिया गया.किसानो के प्रशिक्षण परिभ्रमण,किसान गोष्ठी,किसान पाठशाला,किसान मेला इत्यादि के संबंध विमर्श करते हुए कार्य योजना तैयार की गई.बैठक में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी डॉ प्रतिमा कुमारी भी मौजूद थी.
बैठक में आत्मा अध्यक्ष ईश्वर दयाल सिंह,प्रखंड प्रमुख संजीव सिंह,प्रखंड तकनिकी प्रबंधक (Block Technical Manager) रविंद्र कुमार,जिला परिषद सदस्य के प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, उप प्रमुख डिहरी, प्रगतिशील कृषक अजीत कुमार सिंह, पूर्व आत्मा अध्यक्ष ललन सिंह एवं प्रखंड किसान सलाहकार समिति के अन्य सदस्य गण मौजूद थे.
News Desk-Jansagar News