बिहार सरकार के दो मंत्री कोरोना पॉजिटिव,एक्टिव केस की संख्या हजार से पार | Covid Cases in Bihar | Coronavirus Cases In Bihar | district wise corona cases in Bihar today |
बिहार सरकार के दो मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.दोनों मंत्रियों ने खुद इस बात की जानकारी दिया है.आपको बता दें की बिहार में अब कुल एक्टिव केस (संक्रमित मरीजों) की संख्या 1094 पहुँच गई है.बढ़ते covid केस को ध्यान में रखते हुए प्रदेश भर में टीकाकरण को गति दिया जा रहा है.
बिहार में बढ़ते कोरोना के कहर ने सरकार के दो महत्वपूर्ण मंत्री को चपेट में ले लिया है.इससे पहले बिहार के पूर्व मंत्री और जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.अब जल संसाधन मंत्री संजय झा और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.दोनों मंत्रियों ने मानसून सत्र के विभागीय बैठक में हिस्सा भी लिया था.संभव है की जो लोग इनके संपर्क में आए थे,उनमे भी संक्रमण फैला हो.Active Covid Cases in Bihar Today.
एकबार फिर से हर बार की तरह राजधानी पटना में covid Case बढ़ रहे हैं.तो ऐसे में सावधानी और सुरक्षा की सख्त जरूरत एकबार फिर से आ पड़ी है.जनसागर न्यूज आपसे भी अपील करता है की मास्क का उपयोग आवश्यक रूप से जरुर करें.
रत्नेश रमण-जनसागर न्यूज