24 जून को होगा उगहनी पैक्स का चुनाव,प्रचार प्रसार प्रारंभ | Ugahani Pacs | Chenari Block News | Hindi News Rohtas | Jansagar News
बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने चेनारी प्रखंड के उगहनी पैक्स अध्यक्ष और कार्यकारिणी चुनाव के लिए तिथि निर्धारित कर दिया है.उक्त प्राथमिक कृषि साख समिति के लिए दिनांक 24 जून को मतदान होगा.इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशानिर्देश स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी को भेज दिया गया है.
सुबह सुबह नोखा में दर्दनाक हादसा, IDBI बैंक के असिस्टैंट मैनेजर की मौत |
चेनारी बीडीओ सुनील कुमार गौतम ने बताया की बिहार राज्य चुनाव प्राधिकार से आदेश मिला है की उक्त तिथि को चुनाव सम्पन्न कराया जाए.चुनाव हेतु आवश्यक प्रचार प्रसार शुरू है.प्राधिकार के आदेश पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था.
आपको बता दें उगहनी पैक्स का चुनाव का नामांकन होने के बाद मतदाता सूचि में गड़बड़ी होने पर स्थगित हो गया था.5 मई को ही चुनाव होना था.लेकिन अब 24 जून को मतदान होगा.चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद नामंकन किये हुए प्रत्याशी अब जोर शोर से प्रचार में जुटे गये हैं.अपने जीत को सुनिश्चित करने हेतु वोटरों को गोलबंद कर रहे हैं.
प्रीतम,जनसागर न्यूज