तृप्ति मुखिया ने किया डुमरा में क्रिकेट मैच टूर्नामेंट का उद्घाटन : Rohtas News
छतौना पंचायत के डुमरा गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का किया गया आयोजन
आज डुमरा क्रिकेट क्लब के द्धारा संचालित सात दिनों से चल रहे फाइनल टूर्नामेंट मैच आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन पंचायत के मुखिया तृप्ति कुमारी, सरपंच शैलेंद्र कुमार सिंह जी द्धारा संयुक्त रूप से फिता काट कर किया गया।
क्रिकेट मैच के आयोजन में 16 टीमों ने भाग लिया जिसमे फाइनल मुकाबले में घोरडिहां बनाम घोरडिही के बीच जबदस्त टक्कर का मैच खेला गया। पहली पारी में घोरडिहा की टीम ने 4 विकेट और 10 ओवर में 78 रन बना कर 79 पर चेस करने को घोरडीही टीम को दीया।
वही दूसरी पारी खेल रहे घोरडीही के टीम ने 6 विकेट 10 ओभर पर 65 रन ही बना पाए। अंततः घोरडिहां ने 14 रन से मैच को जीत लिया। उदघाटन कार्यक्रम के बाद मुखिया सभी खिलाडियों से मिली और दोनो टीमों को आगामी जीत की शुभकामनाएं भी दी।
तृप्ति मुखिया ने कहा की हमारे पंचायत के युवा वर्गो ने खेल में काफी दिल लगाए हुए है साथी ही सभी खेल प्रेमियों ने भी भरपूर समर्थन और सहयोग कर युवाओं को समर्थन कर रहे है. इस तरह के कार्यकर्म से युवाओं में खेल के प्रति आकर्षण पैदा होती है।आप लोगों की उत्साह को देखते हुए हम ने एक फैसला किया है की आप लोगों के लिए पंचायत स्तर पर एक खेलने के लिए समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने कि प्रयास करूंगी।
मौके पर उपस्थित अमीरचंद्र पटेल,अंतिम कुमार, धर्मेन्द्र पटेल,अजीत पटेल ,रोहित कुमार,सोनू कुमार,रवि पटेल,पंकज पटेल,सुशील पटेल,भानु पटेल,रघु,दीपक, आयुष कुमार सहित आदि कई लोग मौजूद रहे।
-अजय भट्ट की रिपोर्ट