नोखा में रेलगाड़ी से कटकर एक की मौत,घटना की जांच शुरू: Rohtas News
नोखा थाना क्षेत्र के भालुवाही गांव के समीप सासाराम आरा रेलवे लाइन पर एक युवक की मौत रेल गाड़ी कट कर हो गई ।ग्रामीणों के बताने के अनुसार सासाराम से आरा जा रही मेमू गाड़ी से गिरने की वजह से नोखा थाना के अंर्तगत मिसरवालिया निवासी अशोक मिश्रा बुरी तरह से घायल हो गए।ग्रामीणों ने बताया की गांव के कुछ युवा पास के ही खेत में क्रिकेट खेल रहे थे तब ही शाम 6 बजे गाड़ी पार कर रही थी ।
गाड़ी पार होने के बाद युवकों ने देखा की एक व्यक्ति गाड़ी से गिरा पड़ा है । तभी सभी ने दौड़ते हुए घटना स्थल पर पहुंचा । फिर घायल व्यक्ति को एंबुलेंस मंगाकर सदर अस्पताल नोखा ले गया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
नोखा थाना प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमैटम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया।
नोखा थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है जल्द ही मृत्यु की पूरी जानकारी प्राप्त कर ली जाएगी और साथ ही दोषी पाए जाने वाले पर करवाई भी की जाएगी।
Ajay Bhatt-Jansagar News