श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की निकली शोभायात्रा,घोड़ा-हाथी-ऊंट के साथ उमड़ी हजारों की भीड़ | Jansagar News |
राजपुर रोहतास:प्रखण्ड अन्तर्गत बरांव पंचायत के सुलतानपुर गांव में श्री-श्री 1008 श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के पाद सेवक तपोमूर्ति श्री सुन्दर राज स्वामी जी महाराज के सानिध्य में आयोजित काली माता मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा सह श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की शोभा यात्रा शनिवार को निकाली गई.
शोभा यात्रा यज्ञ स्थल से चलकर राजपुर नोखा पथ स्थित श्रीखिण्डा नहर तट तक गया. जहां आचार्य पंडित रंगनाथाचार्य,अभिषेक ब्रह्मचारी,नारायण जी,अंजनी स्वामी समेत कई विद्वान आचार्य पंडित द्वारा वेद मंत्रों से आच्छादित नहर का पवित्र जल भक्तों ने यज्ञ हेतु कलश में संचय किया.
शोभा यात्रा में क्षेत्र के पकड़ी,बिशुनपुर,कर्मकिला,मंगरवलिया,बरना,भलुआही,नावाडिह,कुझी,बरांव,बरईचा,सुल्तानपुर समेत अन्य कई गांव के श्रद्धालु भक्त शामिल रहे.
दर्जनों घोड़े,ऊंट,हाथी,सैकडों चारपहिया वाहनों,रथ व हजारों पैदल महिला-पुरूष भक्तो से सुसज्जित शोभायात्रा काफी आकर्षक दिख रही थी.शोभा यात्रा के दौरान बैंड बाजा व डिजे पर श्रीमन् नारायण,नारायण नारायण महामंत्र का जाप चार चांद लगाए हुए था.
शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की सेवा के लिये श्रीखिण्डा गांव स्थित बाल विकास स्कूल के व्यवस्थापक मंडल सदस्य प्रधानाध्यापक श्री अजय नारायण पाठक,श्री राम मिश्र,नरेंद्र मिश्र,अभय कुमार सिंह,देवेंद्र मिश्र,श्री कृष्ण मोहन सिंह,जितेंद्र कुमार सिंह,रमाकांत मिश्र,विजय कुमार सिंह,जटाधारी शर्मा,सुधाकर मिश्र,अक्षय कुमार सिंह व जितेंद्र कुमार द्वारा सैकड़ों छात्र-छात्राओं के सहयोग से शर्बत पानी समेत अन्य कई प्रकार के पेयजल प्रदान किया गया.
यज्ञ आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि नौ जून को यज्ञ की पुर्णाहुती होगी.यज्ञ के दौरान कई विद्वान भागवत मर्मज्ञ द्वारा प्रवचन किया जायेगा.विशाल भण्डारे के साथ यज्ञ का समापन होगा.
--रजनीकांत तिवारी-जनसागर न्यूज