आधी रात को सफाई व्यवस्था का जायजा लेने सड़क पर निकले डीडीसी: Sasaram News/Rohtas Hindi News/ रोहतास समाचार/रोहतास ब्रेकिंग न्यूज़ /Rohtas Photos Videos/Rohtas Latest News/Updates in Hindi/DDC Rohtas/Sasaram Nagar Nigam/
रोहतास के डीएम सह नगर निगम सासाराम के प्रशासक धर्मेंद्र कुमार (Rohtas DM Dharmendra Kumar) के निर्देश पर मंगलवार को आधी रात में डीडीसी (DDC Rohtas) सह नगर आयुक्त शहर की सफाई व्यवस्था व सड़क चौड़ीकरण का जायजा निकले और निरीक्षण किया.
इस दौरान सासाराम अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार एवं नगर निगम के कर्मियों के साथ शहर के अलग-अलग जगहों में भ्रमण किया. एकाएक आधी रात को औचक निरीक्षण के कारण सफाई व्यवस्था में कार्यरत एनजीओ एजेंसी में हड़कंप मच गया।
गंदगी और अव्यवस्था मिलने पर उन्होंने जिम्मेदारों को खरी खोटी सुनाई. नगर आयुक्त ने हर दिन शहर में सफाई का निर्देश दिया. उन्होंने गुणवत्ता के साथ सड़कों की सफाई करने की बात कही. नगर आयुक्त ने मार्केट इलाके में रात में ही कचरा उठाव का भी निर्देश दिया. बता दें कि इससे पूर्व मंगलवार को शाम में नगर आयुक्त के नेतृत्व में शहर के धर्मशाला रोड से करगहर मोड़ तक अतिक्रमण के खिलाफ भी अभियान चलाया गया था।
--अजय भट्ट-जनसागर न्यूज