Rohtas SP ने किया नोखा थाना का निरिक्षण,पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागु कराने का निर्देश: Bihar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 2, 2022

Rohtas SP ने किया नोखा थाना का निरिक्षण,पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागु कराने का निर्देश: Bihar News

Rohtas SP ने किया नोखा थाना का निरिक्षण,पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागु कराने का निर्देश: Bihar News

Rohtas SP Name | Ashish Bharti IPS | How Many DSP are there in Rohtas District |Who is Current DM of Rohtas Bihar | Is Rohtas and Sasaram Same | In which State is Rohtas | Is Rohtas a District In Bihar 
| Hindi News Rohtas | Jansagar News Rohtas Bihar | Nokha Police Station |

Rohtas SP Name  Ashish Bharti IPS  How Many DSP are there in Rohtas District Who is Current DM of Rohtas Bihar  Is Rohtas and Sasaram Same  In which State is Rohtas  Is Rohtas a District In Bihar   Hindi News Rohtas  Jansagar News Rohtas Bihar  Nokha Police Station

रोहतास के एसपी आशीष भारती ने बुधवार को राजपुर एवं नोखा थाना का वार्षिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसपी थाना के विभिन्न मामलों की गहनता से जाँच करते हुए पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए. एसपी ने थाना परिसर को भी बारीकी से देखा . साथ ही उन्होंने थाना परिसर में साफ-सफाई का भी अवलोकन किया. नोखा थाना में निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष राजेश कुमार से थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली.


कैथी वाला विनोद कुशवाहा पहुँचा गृह मंत्रालय, 23 मुसलमानों के खिलाफ दिया लिखित शिकायत: Bihar News


वही इस दौरान थाने में दर्ज विभिन्न कांडों के अनुसंधानकर्ताओं से कांडों की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिया. एसपी ने डायरी को अद्यतन करने तथा अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश भी दिया. उन्होंने अपराध के ग्राफ को भी देखा. न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन करने, हत्या, शराबबंदी और अन्य मामलों में शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद एसपी आशीष भारती ने बताया कि अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी, लंबित कांड का त्वरित निष्पादन, सभी संचिकाओं के बेहतर संधारण और पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने के लिए आवश्यक कार्यवाई जारी रखें.


नहीं खुलता है नोखा प्रखंड कार्यालय का सार्वजनिक शौचालय,खुले में शौच जाने को मजबूर लोग: Nokha News


उन्होंने कहा कि नोखा थाना में नया आगंतुक कक्ष बना हुआ है, उसको क्रियाशील रखने के लिए तथा उसका सदुपयोग हो इसको सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है. थाना में कई पदाधिकारियों द्वारा पिछले माह कांडों का निष्पादन काफी अच्छे ढंग से किया गया है, बेहतर निष्पादन करने वाले पदाधिकारियों को पुरष्कृत किया जा रहा है. कुछ कांड निष्पादन और गिरफ्तारी में कमी पाई गई है, उनको दंडित भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि नोखा शहर के चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने का विशेष पहल करने का निर्देश दिया गया है.

Rohtas SP Name  Ashish Bharti IPS  How Many DSP are there in Rohtas District Who is Current DM of Rohtas Bihar  Is Rohtas and Sasaram Same  In which State is Rohtas  Is Rohtas a District In Bihar   Hindi News Rohtas  Jansagar News Rohtas Bihar  Nokha Police Station






एसपी ने कहा कि थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा कई लोगों से संपर्क किया गया है और इस संदर्भ में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. बहुत जल्द ही नोखा बस स्टैंड, मुख्य बाजार, पश्चिम पट्टी, नासरीगंज मोड़, प्रखंड मुख्यालय के अलावे बरांव मोड़, श्रीखिंडा लख, धर्मपुरा, मेयारी बाजार सहित कई जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. सभी की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी. ताकि किसी प्रकार का आपराधिक घटना घटित नहीं हो. एसपी ने शहर में मोटरसाईकिल पेट्रोलिंग भी बढ़ाने का निर्देश दिया है. खासकर सभी बैंकों की सूचि बनाकर बैंकों की विशेष चेकिंग का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि बंधन बैंक लूटकांड के अनुसंधान में काफी प्रगति हुई है, उस घटना में शामिल अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस दौरान सासाराम एसडीपीओ संतोष कुमार राय भी मौजूद रहे।


--अजय भट्ट-जनसागर न्यूज 

Post Bottom Ad