अभी अभी: नोखा में बड़ा सड़क हादसा,चार की दर्दनाक मौत 05 की हालत गंभीर | Rohtas News |
अभी अभी Rohtas जिले के नोखा थाना क्षेत्र से बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आ रही है.जहाँ आरा सासाराम स्टेट हाईवे पर एक मालवाहक पिकअप द्वारा चकमा देने से कार और टेम्पो में जोरदार टक्कर हुई है.टक्कर में 04 ऑटो सवार की दर्दनाक मौत हो गई है.जबकि अन्य ऑटो सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
जनसागर न्यूज की मिली खबर के अनुसार कार नोखा से सासाराम की तरफ जा रही थी.जबकि ऑटो यात्रियों को लेकर सासाराम से नोखा की तरफ आ रहा था.बताया जा रहा है की कार वाहन से बहुत ही तेज स्पीड में ऑटो की भिडंत हुई है.ऑटो के परखच्चे उड़ गये हैं,चदं क्षणों में ही हर तरफ चीख पुकार मच गया है.सड़क पर लोग तड़पते हुए पड़े थे.पूरी घटना तराढ़ गांव के पास की है।दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग जुटकर राहत कार्य मे जुटे हुए थे।
इस हादसे में 04 यात्रियों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई है,जबकि 05 अन्य गंभीर रूप से घायलों को इलाज हेतु सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया है.हालाकिं स्थिति देखने के बाद मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है.मृतक में 02 यात्री नुरन गंज-सासाराम के रहने वाले बताए जा रहे हैं.जबकि दो अन्य कृष्णपुर मुसहरी टोला-नोखा के रहने वाले हैं.
घटनास्थल पर पिकअप भी है।जबकि कार सड़क किनारे गड्ढे में गिरा हुआ है।ऑटो के परखच्चे उड़े हुए हैं।अबतक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किसकी भिड़ंत कैसे और किस स्थिति में हुई है।पुलिस जाँच कर रही है।
नोखा से अजय भट्ट की रिपोर्ट