सदन में नगर निगम पर बरसे सासाराम विधायक,बोले मचा है लूट खसोट | Nagar Nigam Sasaram News |
आज बिहार विधानसभा (Bihar Vidhansabha) सत्र के आखिरी दिन सासाराम के बदहाली की कहानी भी सदन में खूब गूंजी.सासाराम नगर विधायक ने सदन के सामने नगर निगम के कार्यशैली और भ्रष्टाचार,दोनों पर प्रहार किया है.जिसपर नगर विकास मंत्री को जवाब देते नहीं बन रहा था.
दिनारा के सात पीडीएस डीलरों का लाइसेंस रद्द,बिक्रमगंज SDO ने किया कार्यवाई
राजद विधायक राजेश कुमार गुप्ता RJD Vidhayak Rajesh Kumar Gupta ने कहा की सासाराम नगर निगम Sasaram Nagar Nigam में स्थाई रूप से नगर आयुक्त की पदस्थापना किया जाए.नगर निगम के लापरवाही के कारण पूरा शहर पहली बरसात में ही नरक बन कर रह गया है.धर्मशाला रोड से लेकर चौखंडी पथ तक पूरा बाजार है.जहाँ सैकड़ों की तादाद में व्यवसाई वर्ग अपना बिजनेस करते हैं.अभी पूरा मार्केट जलजमाव से त्रस्त हो गया है.
भोजपुरी अभिनेत्री Monalisa ने साड़ी में दिया बोल्ड लुक | अदाएं देखकर आप भी होंगे दीवाने
इसपर संबंधित मंत्री ने जवाब देते हुए कहा की विभाग को यह आदेशित किया गया है की जलजमाव से निजात पाने के लिए जहाँ जरुरत हो वहां मोटर पंप से भी पानी निकाला जाए.वहीँ विधायक राजेश गुप्ता ने सदन के अद्य्यक्ष को संबोधित करते हुए बताया की निगम में जो भी अफसर चार्ज लेकर आते हैं,वह खुद ही चार्ज होकर चले जाते हैं.पूरा निगम लूट खसोट का अड्डा बनकर रह गया है.वहीँ दुसरे फेज के ड्रेनेज निर्माण में भी अबतक कोई प्रगति नहीं है.
-न्यूज़ डेस्क -जनसागर न्यूज