जमीन व घर के लिये महिला प्रखंड कार्यालय की लगा रही है चक्कर : Rajpur Rohtas News | Hindi News Sasaram Bihar | Latest News Sasaram Rohtas | Jansagar News Bihar |
राजपुर रोहतास: क्षेत्र की एक महिला जमीन व घर के लिये विगत कई वर्षों से सरकारी कार्यालय का चक्कर लगा रही है.बावजूद भी कुछ हासिल नहीं हो पा रहा है.सरकारी जमीन व प्रधान मंत्री आवास की मांग हेतु शुक्रवार को अंचल सह प्रखण्ड कार्यालय पहुंची क्षेत्र की पडरिया गांव निवासी महिला रूचि देवी,पति मिलन सेठ,लक्षमिना देवी,पति प्रेमचन्द सेठ ने कहा कि हमारी उम्र देख लिजिये.याद नहीं है,कि विगत कई वर्षों से जमीन व घर के लिये प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय आ रही हूँ.कोई सुनता नहीं.
मामले में अंचलाधिकारी राघवेनदर दयाल सिंह ने कहा कि पडरिया पंचायत में भूमिहीनों को देने के लिए सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं हैं.इसको अंचल कार्यालय द्वारा लिखित तौर पर जिला कार्यालय को दिया गया है.
वहीं पडरिया पंचायत के अवास सहायक सुनिल सिंह ने बताया कि सरकार का अवास प्लस साईट 2018 के बाद नहीं खुला है.साईट खुलने पर शेष बचे सभी गरीबों का आवास हेतु डाटा सरकार को भेजा जायेगा.
--रजनीकांत तिवारी-जनसागर न्यूज