दयालगंज-साखरा-अमरथा रोड की हालत बीस वर्षों से जर्जर,क्षेत्र के लोग परेशान | - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 16, 2022

दयालगंज-साखरा-अमरथा रोड की हालत बीस वर्षों से जर्जर,क्षेत्र के लोग परेशान |

दयालगंज-साखरा-अमरथा रोड की हालत बीस वर्षों से जर्जर,क्षेत्र के लोग परेशान | राजपुर रोहतास | Rohtas News |


राजपुर रोहतास: दयालगंज,शखरा,अमरथा पथ कि हालात विगत 20 वर्षों से जर्जर है.क्षेत्र के लोग परेशान हैं.लेकिन जनता के इस दर्द को सुनने वाला कोई नहीं है.पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों समेत आम जनता सड़क निर्माण हेतु सभी प्रकार के उपाय अजमाकर देख चुके हैं.बावजूद भी उक्त पथ के गड्ढों को भरने वाला कोई तारणहार नहीं मिल पा रहा है.




 प्रखंड किसान मोर्चा जिला काउंसिल सदस्य राजेश कुशवाहा,मदन दुबे,उमेश यादव,मिथिलेश राय सरपंच समेत अन्य ने बताया कि उक्त पथ के अस्तित्व में आने के बाद से अब तक मात्र एक बार कालिकरण किया गया है.जिस कारण सड़क में बड़े बड़े गड्ढे उभर आये हैं.परिणाम स्वरूप उक्त पथ से आने-जाने में परेशानी हो रही है. 





उन्होंने कहा कि विगत कई माह से लोगों द्वारा बताया जा रहा है,कि क्षेत्र के सभी सड़क की पैमाइश कराते हुए निर्माण हेतु अनुमानतः लागत खर्च की राशि का डीपीआर तैयार कर विभाग में मंजूरी हेतु भेजा गया है.ऐसे हालात में क्षेत्र के लोग नहीं समझ पा रहे हैं,कि इसकी सच्चाई क्या है ?



मामले में विभाग के जेई रंजन कुमार ने बताया कि डीपीआर तैयार कर मंजूरी हेतु मुख्यालय को भेजे हुए एक साल हो गये हैं.अब तक टेंडर हो काम शुरू हो जाना चाहिये था.

Rajnikant Tiwari-Jansagar News

Post Bottom Ad