राजपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लाइब्रेरी का ताला तोड़कर मचाया उत्पात | राजपुर रोहतास |
राजपुर रोहतास: प्रखण्ड मुख्यालय स्थित शौण्डिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लाइब्रेरी का दरवाजा तोड़ बुधवार की रात चोरों द्वारा काफी उत्पात मचाया गया है.चोरों ने कार्यालय में रखे कागजात को भारी क्षति पहुंचाया है.काफी पुस्तकों को इधर उधर फेंकते हुए फाड दिया गया है.कुछ महत्वपूर्ण कागजातों की भी चोरी कर ली गई है.
मामलेें में विद्यालय के प्राचार्य रजनीश कुमार तिवारी ने पत्र लिखकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को अवगत कराते हुए थाना में रिपोर्ट दर्ज करने हेतु आवेदन दिया है.थानाध्यक्ष से गुहार लगाते हुए आवेदन में बताया है,कि विद्यालय में पनाह लिए असमाजिक तत्वों से विद्यालय को मुक्त कराने की हर संभव प्रयास करें.विद्यालय बंद हो जाने के बाद परिसर में असमाजिक तत्व जामवाडा लगाकर नशा का सेवन करते हैं.साथ हीं विधालय के सम्पति को नुक्सान पहुंचाने में लगे रहते हैं.
इस संबंध में थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि पुलिस का गश्ति सभी जगह मुस्तैदी के साथ होता है.विधालय का मुख्य द्वार बंद रहने के कारण पुलिस का गश्ति वाहन परिसर में प्रवेश नहीं हो पाता है.जिससे अंदर की गतिविधियों को पता लगाना मुश्किल होता है.बावजूद भी प्राचार्य के आवेदन को गम्भीरता से लेते हुए जांच पड़ताल की जा रही हैं.घटना में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार किया जायेगा.
रजनीकांत तिवारी-जनसागर न्यूज