Railway Jobs 2022: रेलवे में 5636 अपरेंटिस पदों पर भर्ती, बिना परीक्षा सिर्फ मेरिट पर होगा चयन - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 1, 2022

Railway Jobs 2022: रेलवे में 5636 अपरेंटिस पदों पर भर्ती, बिना परीक्षा सिर्फ मेरिट पर होगा चयन

Railway Jobs 2022 | Railway Apprentice Recruitment | Railway Apprentice Recruitment Vacancy | Railway Apprentice Form Kaise Bhare | रेलवे में 5636 अपरेंटिस पदों पर भर्ती, बिना परीक्षा सिर्फ मेरिट पर होगा चयन |

Railway Jobs 2022 | Railway Apprentice Recruitment | Railway Apprentice Recruitment Vacancy | Railway Apprentice Form Kaise Bhare | रेलवे में 5636 अपरेंटिस पदों पर भर्ती, बिना परीक्षा सिर्फ मेरिट पर होगा चयन


पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है.कुल 5636 पदों पर भर्ती होनी है.योग्य उम्मीदवार रेलवे के अधिकारिक वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in के माध्यम से अपना फॉर्म भर सकते हैं.पंजीकरण की प्रक्रिया आज एक जून से शुरू हो गई है.आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2022 है.


शैक्षणिक योग्यता:

अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा की परीक्षा कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ पास होना अनिवार्य है.अगर उम्मीदवार 10+2 की परीक्षा भी पास हो तो आवेदन कर सकते हैं.इसके साथ साथ आईटीआई पास होना अनिवार्य है.


आयु सीमा:

आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष तथा अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए.


चयन प्रक्रिया:

अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए कोई अलग से परीक्षा नहीं होगी.उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा.चयन के लिए प्रत्येक इकाई की मेरिट लिस्ट तैयार होगी.मेरिट लिस्ट मेट्रिक परीक्षा और आईटीआई के प्राप्तांक के आधार पर होगा.



Pawan Singh और Shilpi Raj का गाना "साड़ी से ताड़ी" बना नंबर वन | Saree Se Tadi | Bhojpuri Song 2022 |



आवेदन शुल्क:

प्रत्येक आवेदक को आवेदन शुल्क के रूप में 100/- भुगतान करना होगा.आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इन्टरनेट बैंकिंग आदि का उपयोग करके किया जा सकता है.ऑनलाइन भुगतान के लिए लेनदेन शुल्क अतिरिक्त आवेदक को भुगतान करना होगा.


विस्तृत जानकारी हेतु आवेदक अधिकारिक वेबसाइट https://www.nfr.indianrailways.gov.in पर देख सकते हैं.

--News Desk, Jansagar News






Post Bottom Ad