दिनारा के सात पीडीएस डीलरों का लाइसेंस रद्द,बिक्रमगंज SDO ने किया कार्यवाई | - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, June 28, 2022

दिनारा के सात पीडीएस डीलरों का लाइसेंस रद्द,बिक्रमगंज SDO ने किया कार्यवाई |

दिनारा के सात पीडीएस डीलरों का लाइसेंस रद्द,बिक्रमगंज SDO ने किया कार्यवाई | जनसागर न्यूज |



रोहतास डीएम के द्वारा गठित जांच टीमों के विशेष जांच के बाद खामियां पाई जाने पर जिलाधिकारी द्वारा ली गई निर्णय के आलोक में दिनारा प्रखंड क्षेत्र के कुल सता पीडीएस दुकानदारों का अनुज्ञप्ति रद्द कर दिया गया है.रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार द्वारा बीते 8 दल द्वारा दिनारा प्रखंड में सभी विभागीय योजनाओं के साथ-साथ आपूर्ति विभाग अंतर्गत जन वितरण प्रणाली दुकानों की भी जांच की गई थी. 




गठित जांच दल द्वारा जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की दुकान की जांच कर समर्पित किए गए जांच प्रतिवेदन एवं प्रतिवेदित अनियमितताओं के आरोप में बिक्रमगंज के एसडीओ मधुसूदन प्रसाद ने मंगलवार को दिनारा प्रखंड के जनवितरण प्रणाली के सात विक्रेताओं की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी है.




इनमें सैसड पंचायत के जनवितरण प्रणाली विक्रेता कृष्ण कुमार गुप्ता व सत्यनारायण गुप्ता, जमरोढ पंचायत के शशि चंचल सम्बद्ध रामशंकर राम, तेनुअज पंचायत के राधेश्याम राम व आनंद कुमार तथा अरंग पंचायत के चन्द्रमा सिंह व कामेश्वर सिंह शामिल हैं. जांच के दौरान इन सभी पीडीएस विक्रेताओं में से किसी में किरासन का वितरण संतोषजनक नहीं पाया गया तो किसी में निर्धारित दर से अधिक वसूली व कोई भी पंजी संधारित नहीं करने की शिकायतें प्राप्त हुई थी. इसके अलावे जांच में कुछ पीडीएस दुकाने बंद पाई गई थी, जिनके स्पष्टीकरण प्राप्त होने पर भविष्य के लिए चेतावनी दी गई |




डीपीआरओ सत्यप्रिय कुमार ने बताया कि 8 जून दिनारा प्रखंड के सभी पंचायतों में डीएम धर्मेन्द्र कुमार द्वारा गठित जिला स्तरीय जांच दल द्वारा जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की दुकान की जांच कर समर्पित किए गए जांच प्रतिवेदन एवं प्रतिवेदित अनियमितताओं के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज द्वारा संबंधित जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं से स्पष्टीकरण पूछा गया था. जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं रहने एवं जन वितरण प्रणाली दुकान बंद रहने तथा उनके द्वारा लाभुकों के बीच राशन व किरासन वितरण में अनियमितता किए जाने के कारण अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज ने दिनारा प्रखंड के सात जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी है।

-अजय भट-जनसागर न्यूज 

Post Bottom Ad