पकड़ी-राजपुर डेढ़ किलोमीटर रोड की हालत जर्जर,सरकार की मुंह ताक रही है जनता | - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 24, 2022

पकड़ी-राजपुर डेढ़ किलोमीटर रोड की हालत जर्जर,सरकार की मुंह ताक रही है जनता |

पकड़ी-राजपुर डेढ़ किलोमीटर रोड की हालत जर्जर.सरकार की मुंह टाक रही है जनता |

Hindi News Rohtas



पकड़ी-राजपुर डेढ़ किलोमीटर पथ की हाल विगत कई वर्षों से बदहाल है.जिस कारण क्षेत्र के लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है.पथ निर्माण के लिए पकड़ी गांव के लोग काफी दिन से सरकार व जन प्रतिनिधियों का मुंह ताक रहे हैं.बावजूद भी समस्या का समाधान निकलता नहीं दिख रहा है.





क्षेत्र के समाजसेवी किसान नेता राजेश कुशवाहा,श्रीभगवान तिवारी,शनि वर्मा,उमेश गुप्ता समेत अन्य ने कहा कि पथ विगत पन्द्रह वर्षों से खराब है.जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीण जनता को सड़क निर्माण का कई बार आश्वासन दिया गया है.बावजूद भी समस्या का समाधान सम्भव नहीं हो पा रहा है.





 सड़क की स्थिति बद से बदतर बनी हुई है.सरकार के प्रतिनिधि ग्रामीण जनता को आश्वासन का वैक्सीन देने में लगे हैं.उक्त पथ में पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है.सभी स्तर के जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण की मांग की गुहार लगाई गई है.बावजूद भी नहीं बनाया जा रहा है.चुनाव के समय क्षेत्र के विधायक अनिता देवी द्वारा जल्द हीं सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया गया था.बावजूद भी समस्या सबके सामने मुंह बाये खड़ी है.पुरी सड़क गड्ढे में तब्दील है.सड़क में गड्ढा है अथवा गड्ढे में सड़क है.फर्क समझना मुश्किल है.पन्द्रह साल से क्षेत्र के लोग परेशान हैं.




मामले में जानकारी प्रदान करते हुए पथ निर्माण विभाग आरइओ के जेई विभाकर कुमार ने बताया कि रोड का सर्वे का काम काफी पहले पुरा हो चुका है.एमआरसी 54 में सर्वे कराते हुए उसका डीपीआर बनाकर मंजूरी मिलने हेतु मुख्यालय भेजा गया है.

Rajnikant Tiwari-Jansagar News

Post Bottom Ad