बरावं पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र पर हुआ स्वच्छता प्रशिक्षण,बच्चों को बताया गया साफ़ सफाई का नियम: Nokha Rohtas News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 4, 2022

बरावं पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र पर हुआ स्वच्छता प्रशिक्षण,बच्चों को बताया गया साफ़ सफाई का नियम: Nokha Rohtas News

बरावं पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र पर हुआ स्वच्छता प्रशिक्षण,बच्चों को बताया गया साफ़ सफाई का नियम: Nokha Rohtas News/Breaking News Sasaram/दैनिक जागरण सासाराम /रोहतास आज की ताज़ा खबर/सासाराम क्राइम/सासाराम चुनाव समाचार/नोखा नगर परिषद/जनसागर न्यूज 

Nokha Rohtas News/Breaking News Sasaram/दैनिक जागरण सासाराम /रोहतास आज की ताज़ा खबर/सासाराम क्राइम/सासाराम चुनाव समाचार/नोखा नगर परिषद/जनसागर न्यूज


नोखा प्रखण्ड के दक्षिणी बराव पंचायत के अंर्तगत बिसेनी गांव के आंगनवाड़ी केंद्र पर स्वच्छ गांव हमारा गौरव अभियान के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों को प्रशिक्षण प्रखंड स्वच्छता समन्वयक आलोक आनंद के नेतृत्व में स्वच्छता ग्रही द्वारा दी गई। प्रशिक्षण में केंद्र के बच्चों को साफ़ सफाई के विषय में विस्तार से बताया गया.


बच्चों से दैनिक क्रियाकलाप पर भी चर्चा कि गई साथी ही लोगो को खुले में शौच करने से हानि, बीमारी,मान सम्मान, कचरे का सही निष्पादन,पानी कि समुचित उपयोग, नाली गली की साफ सफाई पर भी विशेष बल दिया गया।
      





प्रखंड समन्वयक आलोक आनंद ने बताया की आए दिन बढ़ते बीमारी को देखते हुए गांव मुहल्ले में साफ सफाई बहुत ही जरूरी है । नही तो गंदगी से कई तरह की संक्रमण फैलने की डर होती है जिसका बहुत बड़ा नुकसान आस पास के रहने वाले लोगों की होती है ।आलोक आनंद  के अथक प्रयास से प्रखंड के कई पंचायतों में साफ सफाई का कार्य जोरों पर है और सरकार की योजनाएं सफल होते दिख रही है ।


 बैठक में उपस्थित स्वच्छता सुपरवाइजर धर्मेन्द्र कुमार शर्मा,भानु सिंह,हरिवंश नारायण,संजीव राय,प्रफुल गिरी, संजय आज़ाद सिंह,एवं पंचायत के जनप्रतिनिधि सहित सेविका ,सहायिका,तथा अन्य कई ग्रामीण मौजूद रहे।

--अजय भट-जनसागर न्यूज 


Post Bottom Ad