Nokha: अलग अलग मामलों में पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार |
आज रोहतास जिले की नोखा पुलिस ने थाना क्षेत्र से अलग अलग मामलों में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.सभी गिरफतार आरोपियों को covid जाँच के उपरांत जेल भेजा गया है.इस बात की जानकारी नोखा थानाध्यक्ष ने मीडिया को दिया है.
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया की मौडिहा गांव से एक आरोपित की गिरफतारी SC -ST एक्ट के तहत दर्ज प्राथमिकी के आधार पर की गई है.उक्त आरोपी का नाम कपिल शाह है.जबकि दूसरी गिरफ़्तारी बरांव गांव से हुई है,जहाँ शराब के मामले में लालबाबू चौधरी को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है.
रघुनाथपुर से पुलिस के साथ मारपीट और झड़प-पथराव के मामले में दयाशंकर चौधरी,अरुण कुमार सिंह और जय प्रकाश कुमार सिंह को पुलिस ने पकड कर जेल भेज दिया है.
अजय भट्ट-जनसागर न्यूज