नोखा में हुआ नाईट क्रिकेट मैच का आयोजन,तृप्ति मुखिया समेत जुटे दर्जनों नेता | Nokha Nagar Parishad |
मंगलवार के रात सूर्य मंदिर कमिटी द्वारा नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।मैच में मुख्य अतिथि छतौना पंचायत के मुखिया तृप्ति कुमारी उपस्थित थी.मुख्य अतिथि तृप्ति कुमारी एवं विभा सिंह ने संयुक्त रूप से मैच का उद्घाटन किया.
अपने उद्घाटन संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा की प्रखंड क्षेत्र के युवाओं में खेल के प्रति बहुत ही आकर्षण और प्रेम है.खेल में भी उसी तरह अपना करियर बनाया जा सकता है जैसे की अन्य पढाई लिखाई में.इसलिए युवा खेल को अवसर समझ कर खेलें और अपने गांव नगर का नाम रोशन करें.हमसब मिलजुलकर खिलाडियों की मदद करेंगे और उन्हें सपने साकार करने में अपना योगदान देंगे.
तृप्ति मुखिया ने कहा की मैं धन्यवाद प्रकट करती हूँ आयोजक मंडल का जिन्होंने मुझे इस मैच के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया.मैं खुद को सौभाग्यशाली समझती हूँ,जो मुझे यह अवसर दिया गया है.धन्यवाद ज्ञापन में छतौना पंचायत की मुखिया तृप्ति कुमारी ने समस्त नोखा नगर वासियों का आभार भी प्रकट किया है.
क्रिकेट मैच में 16 टीमों ने भाग लिया। जिसमे फाइनल मुकाबला पूर्णा नोखा बनाम नोखा
के बीच शानदार मैच खेला गया। पहली पारी में नोखा के टीम ने 3 विकेट और 6 ओभर में 65 रन बनाकर 66 रन चेस करने को नोखा के टीम ने पूर्ण नोखा को दिया।वही दूसरी पारी खेल रहे पूर्णा नोखा के टीम ने 1 ओवर और 6 विकेट सहित ही ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
नाईट क्रिकेट मैच में मुखिया प्रतिनिधि अरविंद कुमार सिंह,पूर्व चेयरमैन बृजबिहारी प्रसाद गुप्ता,पूर्व जिला परिषद रवि शंकर सिंह,पूर्व उप चेयरमैन राजेंद्र कुमार सिंह,वार्ड पार्षद समीम आलम, चेयरमैन प्रतिनिधि विजय सेठ,अशोक कुमार,संतोष कुमार सिंह,कमिटी अध्यक्ष सन्नी वर्मा,विक्रांत,मोहित,रोहित,छोटू,आदि सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
Ajay Bhatt-Jansagar News