नोखा को अनुमंडल बनाने के लिए बना संघर्ष मोर्चा,चलेगा हस्ताक्षर अभियान: Rohtas News | Sasaram News | Latest News Rohtas Bihar | Nokha Block News | Jansagar News |
इस के संघर्ष को लेकर के जनप्रतिनिधियों के साथ एक विशेष बैठक काली मंदिर धर्मशाला में 8 जून को रखने की बात कही गई। उसमें अभियान को रूप देने की भी बात कही गई । बैठक की अध्यक्षता चौधरी माखन सिंह ने किया ।संचालन राजेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। बैठक में उमेश पासवान, रूपेश चंद्रवंशी , राजू कुमार, समीम मंसूरी सहित कमेटी के कई सदस्य मौजूद रहे।
--अजय भट्ट-जनसागर न्यूज