राजपुर में शुरू हो गया HP Petrol Pump,क्षेत्र के लोगों में ख़ुशी: Rohtas Hindi News
राजपुर रोहतास:स्थानीय बाजार के डिहरी रोड़ में शुक्रवार को एक नया पेट्रोल पंप खोला गया है.जिसका उद्घाटन हिंदुस्तान पैट्रोलियम पटना सर्किल के उप महाप्रबंधक विजय कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.नया पंप खोले जाने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी छाई हुई है.हमारा पम्प राजपुर के संचालनकर्ता क्षेत्र के समाजसेवी मनोज कुमार सिंह यादव द्वारा इस मौके पर क्षेत्र के जनता के मान सम्मान में लंगर का आयोजन किया गया.जहाँ पहुंच क्षेत्र के हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.
पंप के प्रोपराइटर संतोष कुमार ने बताया कि राजपुर में पहले से दो अन्य पेट्रोल पंप मौजूद हैं.How to Open Petrol Pump in Bihar. क्षेत्र के लोगों को गुणवत्तापूर्ण तेल मिलने में परेशानी हो रही थी.जनता भीड़ से परेशान हो रही थी.ऐसा देखते हुए जनता की सेवा के लिए हमारे द्वारा काफी दिनों से प्रयास किया जा रहा था,जिसके बाद कंपनी से अनुज्ञप्ति प्राप्त हुई है.पंप के माध्यम से क्षेत्र की जनता को मिलने वाले तेल की गुणवत्ता,शुद्धता व मात्रा का हमेशा ख्याल रखा जायेगा.
मौके पर विक्रय पदाधिकारी अभिषेक कुमार,पंचायत के मुखिया रंजू देवी,छतौना पंचायत की मुखिया तृप्प्रति कुमारी,प्रखंड प्रमुख कुंती देवी,समाजसेवी अभिषेक तिवारी,सतीश कुमार सिंह,पूर्व प्रमुख राजेन्द्र सिंह,बीडीसी चन्द्रावती देवी,सुमेश्वर सिंह समेत सैकड़ों अन्य मौजूद रहे.
Rajnikant Tiwari-Jansagar News