कृषि कर्मशाला में किसानों को दिया गया झरंगा वाला धान का बीज,किसानों में आक्रोश: Rohtas News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 4, 2022

कृषि कर्मशाला में किसानों को दिया गया झरंगा वाला धान का बीज,किसानों में आक्रोश: Rohtas News

कृषि कर्मशाला में किसानों को दिया गया झरंगा वाला धान का बीज,किसानों में आक्रोश: Rohtas News/DAO Rohtas/Breaking News Rohtas Sasaram/Rajpur Block/Anumandal Krishi Padadhikari/Jila Krishi Padadhikari/Jansagar News Bihar/

Rohtas NewsDAO RohtasBreaking News Rohtas SasaramRajpur BlockAnumandal Krishi PadadhikariJila Krishi PadadhikariJansagar News Biha


खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन 


राजपुर रोहतास: प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन प्रांगण में शनिवार को आत्मा के सौजन्य से प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ.इस दौरान क्षेत्र के किसानों को खरीफ फसलों के खेती के समबन्ध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया. प्रशिक्षण कर्मशाला में क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने भाग लिया. 

कर्मशाला के दौरान किसानों को मिला खराब बीज


प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे किसानों को सरकार द्वारा धान के बीज उपलब्ध कराए गये हैं.कुछ किसानों द्वारा बीज को परखने हेतु मौके पर हीं पैकेट को खोला गया.जिसमें बीज का क्वालिटी खराब किस्म का पाया गया.धान के बीज में काफी मात्रा में झरंगा पाये जाने की शिकायत पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने मौके पर बीज के एक से अधिक पैकेटों को खोलवाते हुए जांच किया गया.जांच के दौरान एक चुटकी बीज में दो से तीन झरंगा वाला धान पाया गया है.जिसके उपरांत अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने किसानों से उक्त बीज को अपने खेतों में नहीं डालने का निर्देश प्रदान किया गया.







किसानों ने खराब बीज के शिकायत का दिया आवेदन


 कृषि विभाग द्वारा खराब बीज उपलब्ध कराए जाने पर प्रशिक्षण के दौरान मौजूद किसानों ने अनुमंडल कृषि पदाधिकारी को लिखित तौर पर शिकायत प्रदान किया. किसानों ने कहा कि उक्त बीज को डालने पर उनकी एक साल की खेती खराब हो जाएगी. मजबूरन हम सब किसानों को बजार में 12 किलो के पैकेट में उपलब्ध सात सौ बीस रूपया की दर से मिलने वाला बीज डालना पड़ रहा है.







कहते हैं कृषि पदाधिकारी


प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत आवश्यकता अनुरूप सभी किसानों को उन्नत किस्म के धान का बीज 6 केजी के पैकेट में दो सौ चालीस रूपये की दर से प्रदान किए गये हैं.
मौके पर आत्मा के अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह,कृषि वैज्ञानिक डॉ रतन कुमार,प्रिंस कुमार आकाश कुमार,मंतोष कुमार,किसान राधेश्याम तिवारी,रामनाथ शर्मा,रामलखन सिंह,संतोष पाण्डेय,अंजय ब्रहमचारी,बाबु तिवारी समेत दर्जनों मौजूद रहे.

--रजनीकांत तिवारी-जनसागर न्यूज 



Post Bottom Ad