महुआ शराब के साथ करगहर के रामपुर से दो गिरफ्तार |
करगहर पुलिस ने कल रामपुर गांव से दो लोगों को देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तार धंधेबाजों में एक महिला और एक पुरुष धंधेबाज शामिल हैं.दोनों को जेल भेज दिया गया है.
गिरफ्तार दोनों धंधेबाज रामपुर के ही रहनेवाले हैं.दोनों के पास कुल 11 लीटर 500 ग्राम महुआ दारु बरामद हुआ है.महिला धंधेबाज का नाम तेतरा देवी, पति रामदुलार चौधरी है जबकि द्दुसरे धंधेबाज का नाम विरेन्द्र चौधरी पिता स्व. वशिष्ठ चौधरी है.
करगहर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.दर्ज मुकदमा कांड संख्या 248/ 22 दिनांक 28/06/22 है,जिसपर अग्रतर कार्यवाई प्रारंभ है.
-Rahul Tiwari-Jansagar News