कार्यक्रम सफल बनाने के लिए JDU चिकित्सा प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्नं : Rohtas News
JDU | JDU Full Form | Who is the Ruling Party in Bihar ? | Who is JDU Leader | Which Party was Janata Dal | Nitish Kumar News | Nokha Rohtas News | Rohtas Jadyu | President of JDU Rohtas |
जदयू चिकित्सक प्रकोष्ठ नोखा के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार की अध्यक्षता में ग्रामीण चिकित्सकों का एक बैठक आयोजित कि गई। जिसमे आगामी 0 1 जुलाई को पटना बापू सभागार मे ग्रामीण चिकित्सकों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने पर विशेष रूप से बल दिया गया।
तृप्ति मुखिया ने किया डुमरा में क्रिकेट मैच टूर्नामेंट का उद्घाटन : Rohtas News
आयोजित बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि नोखा प्रखंड के सभी ग्रामीण चिकित्सक पटना में उपस्थित रहेंगे । पटना बैठक में पंहुचने के लिए साधन,खान पान, एवं अन्य आवश्यक तैयारियों पर लंबी चर्चा की गई है.
टेंट हाउस वाले ने निकाल दिया हेकड़ी,कोर्ट ने दिया चेनारी बीडीओ पर केस दर्ज करने का आदेश
बैठक के अध्यक्षता कर रहे जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के नोखा प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि नोखा प्रखंड के ग्रामीण चिकित्सकों के साथ 1 जुलाई को पटना के बैठक में शामिल होने का आह्वान किया इस बैठक में उपस्थित डॉ रमाशंकर सिंह, उत्तम प्रसाद, सुरेंद्र कुमार, मोहम्मद गुलाम अंसारी, अनमोल कुमार, रमेश कुमार, जयप्रकाश, जय सिंह सहित कई ग्रामीण चिकित्सक मौजूद थे।
अजय भट्ट,जनसागर न्यूज