इंद्रपुरी में लगा योग शिविर, डीएम-डीडीसी-DFO सहित सभी अधिकारी हुए शामिल: Rohtas News
Rohtas DM in Yoga Camp Dehri On Sone |
आज अष्टम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर,रोहतास जिले के डेहरी अनुमण्डल स्थित इन्द्रपुरी बाँध स्थित सिंचाई विभाग के पार्क में जिला प्रशासन के तत्वाधान में योग शिविर का आयोजन किया गया।आज के योग शिविर में जिला के लगभग सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे.
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी , रोहतास धर्मेन्द्र कुमार ने समस्त जिलावासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग न केवल शरीर को बल्कि मन को भी स्वस्थ रखता है। उन्होंने उक्त अवसर पर कहा कि यह योग कार्यक्रम जिले के जल श्रोतों विशेषकर नदियों के संरक्षण को समर्पित है। उन्होंने सभी को अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज की व्यस्त जीवनशैली, तनाव, असंतुलित खान- पान के कारण लोगों में कई शारीरिक एवं मानसिक असंतुलन पैदा हो जाते हैं जिनका योग के माध्यम से सरल समाधान निकाला जा सकता है।
वहीं वन प्रमंडल पदाधिकारी, प्रद्युम्न गौरव ने प्राकृतिक जल श्रोतों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि आज भारत सरकार द्वारा "नमामि गंगे योजना" के तहत न केवल गंगा बल्कि इसकी सहायक नदियों को भी स्वच्छ और सदानीरा बनाए रखने पर जोर दिया जा रहा है।
जिलाधिकारी(डीएम) ने सरकार के "जल-जीवन-हरियाली" कार्यक्रम की भी चर्चा करते हुए कहा कि जिले के जल स्रोत के संरक्षण एवम उन्हें अतिक्रमण मुक्त रखने को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में वन प्रमंडल पदाधिकारी रोहतास श्री प्रद्युम्न गौरव, डीडीसी रोहतास श्री शेखर आनंद, SDO डेहरी श्री समीर सौरभ, मनीष कुमार वर्मा,भारतीय वन सेवा (आईएफएस ) प्रखंड विकास पदाधिकारी तिलौथू, अंचलाधिकारी डेहरी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
योगाभ्यास कार्यक्रम का संचालन बीडीओ डेहरी पुरुषोत्तम त्रिवेदी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन DFO रोहतास प्रद्युम्न गौरव ने किया।
-News Desk, Jansagar News