बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं सलेमपुर के ग्रामीण,नोखा बीडीओ से मदद की गुहार: Rohtas News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 5, 2022

बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं सलेमपुर के ग्रामीण,नोखा बीडीओ से मदद की गुहार: Rohtas News

बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं सलेमपुर के ग्रामीण,नोखा बीडीओ से मदद की गुहार: Rohtas News



एक तरफ बिहार सरकार और सूबे के मुखिया हर घर नल जल योजना को क्रांतिकारी बता कर खुद से अपनी पीठ थप थापा रहे हैं.तो वहीँ दूसरी तरफ बिहार में ऐसे हजारों गांव हैं जहाँ इस भीषण गर्मी में लोग एक बूंद पानी के लिए भी तरस रहे हैं. कमोबेस नल जल योजना हर जगह फेल है.इस योजना के क्रियान्वयन में हर पंचायत में लाखों की लूट हुई है.परिणामतः कहीं पाइप डालकर काम रुक गया तो कहीं टंकी भी नहीं लगा.पूरा पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है.





नोखा ब्लॉक अब नगर परिषद नोखा क्षेत्र के अंतर्गत घोषियाँ पंचायत के सलेमपुर गाँव में ग्रामीण अपनी प्यास बुझाने को भी तरस रहे हैं.इस गांव में भी नल जल योजना धरी की धरी रह गयी है.जनसागर न्यूज को मिली सुचना अनुसार यहाँ आजतक नल जल योजना की टंकी नहीं लगी है.ग्रामीणों ने बताया की पानी की समस्या को लेकर उन्होंने कई बार मुखिया से भी गुहार लगाया और स्थानीय अफसरों से भी,लेकिन किसी ने कुछ नहीं सुना.





चुकी सलेमपुर गांव अब नगर परिषद नोखा का हिस्सा हो गया है.सलेमपुर के ग्रामीणों ने अपनी समस्या की शिकायत नोखा प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत नगर परिषद के निवर्तमान चेयरमैन पम्मी वर्मा से भी किया है.पम्मी वर्मा ने कहा है की यह मामला अभी मेरे संज्ञान में आया है.मैंने इसकी सुचना वरीय अधिकारीयों से किया है.अगर जल्दी ही समाधान नगर प्रशासक द्वारा नहीं निकाला गया तो मैं खुद धरना पर बैठूंगी.





 
ग्रामीण देववंश सिंह,हीरालाल साह,लालबाबू साह,हरेन्द्र कुमार,आशा देवी,सुनीता देवी समेत दर्जनों ग्रामीणों ने शिकायत पर अपने हस्ताक्षर करते हुए बीडीओ नोखा को आवेदन प्रेषित किया है.अब देखना यह दिलचस्प है की कुम्भकर्णी निद्रा में सोई हुई सरकार और उसके तंत्र की नींद कब खुलती है.


-अजय भट्ट की रिपोर्ट



Post Bottom Ad