बिशुनपुर गांव में विगत एक सप्ताह से विद्युत आपूर्ति बन्द,ग्रामीण परेशान: Rohtas Hindi News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 23, 2022

बिशुनपुर गांव में विगत एक सप्ताह से विद्युत आपूर्ति बन्द,ग्रामीण परेशान: Rohtas Hindi News

बिशुनपुर गांव में विगत एक सप्ताह से विद्युत आपूर्ति बन्द,ग्रामीण परेशान: Rohtas Hindi News



राजपुर रोहतास: क्षेत्र अन्तर्गत बिशुनपुर गांव में17 जून को आये आंधी-तुफान के बाद से अब तक विद्युत आपूर्ति बाधित है.गांव के उपभोक्ताओं द्वारा तभी से विभाग की गणेश परिक्रमा जारी है.बावजूद भी विभाग अभी तक आंधी तुफान में उखड़े पोल को दुरूस्त नहीं कर पाया है.लगभग एक सप्ताह से दिन के तेज धूप व उमस भरी गर्मी से ग्रामीणों की हालात बद से बदतर बने हुए हैं. 



गांव में बिजली का लगभग 17 खम्भे तुफान में धवस्त हो गया है.विभाग द्वारा गांव में दो ट्रांसफार्मर लगाये गये हैं.जिसमें से एक ट्रांसफार्मर तेज आंधी में गीरकर टूट-फूट चुका है.जिसको बदलने की जरूरत है.दुसरा ट्रांसफार्मर भी धवस्त हो गिरा हुआ है,जिसे खड़ा किये जाने की जरूरत है.गांव के लोग बताते हैं,कि आंधी तुफान में गांव के लोगों का काफी नुकसान हुआ है.


कहतें हैं ग्रामीण


गांव निवासी पंकज लाला कहते हैं,कि 17 जून को गांव में तेज आंधी तुफान आया हुआ था.जिसके परिणामस्वरूप गांव में विदुत विभाग के 17 पोल धवस्त हो गये हैं.दो ट्रांसफार्मर धवस्त हो खराब हो गये हैं.
 


तब से अब तक लगातार गांव के लोग राजपुर विद्युत आपूर्ति कार्यालय समेत विभाग के जेई,एसडीओ समेत विभिन्न अधिकारियों के संपर्क में है.विद्युत खराबी की सूचना विभाग के अधिकारियों को गांव के लोगों द्वारा अपने-अपने स्तर से लगातार दिया जा रहा है.तब भी कोई सुधार नहीं हो पाया है.




सुशील ओझा ने कहा कि सरकार द्वारा अभी तक लगभग 17 जिलों में बिजली कोर्ट की स्थापना की जा चुकी है.सरकार के निर्देशानुसार ग्रामीण इलाके में विद्युत विभाग के टूटे खंभे 36 घंटे के अंदर दुरुस्त किये जाने का कानून बनाया गया है.72 घंटे में ट्रांसफार्मर बदलने की प्रक्रिया पूरा कर लेने का नियम विद्युत कंपनियों पर लागू की गई है.गांव में आंधी तूफान के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हुए 8 दिन हो गए हैं.बावजूद भी कंपनी द्वारा अभी तक गांव में विद्युत पोल तक नहीं खड़े किये जा सके हैं.
उन्होंने कहा कि दिन के तेज धूप व उमस भरी गर्मी गांव के लोगों का हाल बेहाल है.ना दिन में चैन मिल रहा है,ना हीं रातों को आराम.



विद्युत के अभाव में गांव अन्तर्गत स्थापित सरकार के पोस्ट आॅफिस का कार्य भी प्रभावित है.क्षेत्र के लोगों को जरूरत के लिये पैसा का भुगतान समेत पोस्ट आॅफिस से होने वाले अन्य कार्य नहीं हो पा रहे हैं.जिससे परेशानी दोगुनी हो गई है.  

Rajnikant Tiwari-Jansagar News

Post Bottom Ad