रुक नहीं रहा है Agneepath का विरोध | नोखा में काँग्रेस ने किया धरना-प्रदर्शन |
केंद्र सरकार के विवादित सैन्य भर्ती योजना Agneepath का विरोध देश में रुकने का नाम नहीं ले रहा है.युवाओं के संगठन,छात्र संगठनों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा लगातार इसका विरोध हो रहा है.एक स्वर में सबकी मांग है की सरकार इस युवा विरोधी योजना को तत्काल वापस ले.
आज बिहार विधानसभा में भी अग्निपथ योजना की वापसी को लेकर खूब बवाल हुआ है.काँग्रेस विधायकों ने सदन शुरू होते ही अग्निपथ के विरोध में हंगामा शुरू कर दिया है.सदन की कार्यवाई स्थगित भी हुई है लेकिन विपक्ष के विधायकों ने अपनी आवाज को बुलंद रखा है.
रोहतास जिले के नोखा विधानसभा काँग्रेस इकाई ने आज नोखा में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का अयोजन करके अग्निपथ योजना का विरोध किया है.नोखा विधानसभा के प्रखंड नोखा,राजपुर और नासरीगंज प्रखंड के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर के नोखा काली मंदिर धर्मशाला में धरने का आयोजन किया और अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि अग्नीपथ योजना युवाओं का भविष्य बिगाड़ सकती है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसानों की स्थिति बुरा है और महंगाई से ध्यान भटकाने के लिए अग्नीपथ योजना लागू की गई है |
वहीं लंबे समय से सेना में बहाली सरकार ने नहीं किया। कभी कोरोना के नाम पर तो कभी कोई न कोई बहाना करके टालती रही। अब अग्निपथ योजना का जब विरोध किया जा रहा है तो सरकार दमन पूर्वक युवाओं के विरोध को दबा रही है। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता नोखा प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय तिवारी ने किया। मौके पर विधानसभा प्रभारी गिरेन्द्र कुमार की उपस्थिति में धरने को कई कार्यकर्तायों ने संबोधित किया।
अग्निपथ योजना को वापस लेने तक संघर्ष करने की बात कही गई। मौके पर राजपुर प्रखंड के कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमा देवी, राजाराम पटेल, सरोज तिवारी, जमील अंसारी, बेबी देवी, संजय दुबे, निजामुद्दीन अंसारी, सईद अहमद, गौतम तिवारी, गुड्डू तिवारी, दीपक तिवारी, मोहम्मद आलमगीर, फुलेंद्र चौधरी सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अजय भट्ट-जनसागर न्यूज