चेनारी में 20 लीटर शराब बरामद | माँ से मारपीट करने वाला बेटा भी गिरफ्तार | खबर चेनारी की | Chenari Block | Chenari Rohtas News | Breaking News Sasaram Rohtas | Jansagar News Bihar |
आज चेनारी पुलिस ने 20 लीटर महुआ निर्मित शराब बरामद किया है.आपको बता दें कि चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत चेनारी नगर पंचायत के भरंदुआ मोहल्ले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की तो एक झोपड़ी में से 20 लीटर महुआ निर्मित शराब बरामद की गई. पुलिस को देखकर शराब कारोबारी भागने में सफल रहा. पुलिस ने शराब कारोबारी रजनीश राम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
माँ से मारपीट करने वाला बेटा गिरफ्तार
आज चेनारी पुलिस ने एक बेटे को गिरफ्तार किया है.यह गिरफ्तारी माँ के आवेदन पर हुई है.पुलिस ने बताया की थाना क्षेत्र के मल्हार गांव की कांति देवी ने थाने में लिखित शिकायत देकर बताया था की उनका बेटा उन्हें मारता पिटता है.
महिला के आवेदन पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और बेटे लव पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया गया है.मेडिकल जाँच के बाद आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर डी गयी है.
--प्रीतम-जनसागर न्यूज