पशु लदा कंटेनर जब्त, 30 पशु समेत तीन तस्कर गिरफ्तार| Rohtas Hindi News |
चेनारी (रोहतास) थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरमाबाद जाने वाले रास्ते गाजानंद सिद्धि विनायक राईस मिल प्राइवेट लिमिटेड के समीप पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तस्करी के लिए लाये जा रहे एक कंटेनर में 30 पशु को जब्त कर लिया है। वही कंटेनर के ड्राइवर, खलासी एवं एक स्थानिय पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
लूटी हुई Apache Bike के साथ अपराधी गिरफ्तार,चेनारी थाना कैमूर से पकड़ लाई है :Hindi News Rohtas
साथ में पुलिस ने कंटेनर को भी जब्त कर लिया है। इस संबंध में चेनारी थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कंटेनर लदे 30 पशुओं को बरामद किया है। गिरफ्तार तस्कर में पहला- गया जिला के शेरघाटी निवासी,दूसरा नगर थाना अंतर्गत हेमपुरा निवासी ड्राइवर ताज खान,उम्र 40 ,वर्ष पिता स्व कासिम खान, खलासी शाहनवाज खान ,उम्र 40, वर्ष पिता ईदरीश खान, तीसरा- एआज कुरैशी उम्र 35 वर्ष, पिता- भोला कुरैशी, ग्राम- खुरमाबाद, थाना- चेनारी, जिला- रोहतास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
प्रीतम-जनसागर न्यूज