पेवंदी में बिजली चोरी करते हुए दो धराए,जुर्माना के साथ प्राथमिकी भी दर्ज | SBPDCL News |
आज चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पेवंदी गांव में बिजली चोरी करने में दो लोगों को पकड़ा गया है.दोनों लोग मेंन LT लाइन में टोंका फंसा के बिजली चोरी कर रहे थे.बिजली विभाग के चेनारी क्षेत्र के कनीय अभियंता दयाशंकर राम ने स्थानीय थाना में दोनों लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है.
प्राथमिकी के साथ साथ दोनों लोगों पर विभाग द्वारा जुर्माना भी लगाया गया है. गुलाम सरवर हजाम, पिता- भोला हजाम पर 16966 रूपया का जुर्माना लगाया गया। जबकि मो॰ रहमान बेग पिता- स्व लतीफ बेग पर 10243 रूपया का जुर्माना लगाया गया। इन दोनो का ग्राम पेवंदी थाना चेनारी जिला रोहतास पर बिधुत अधिनियम 2003 की धारा 136 एवं सुसंगत धाराओं के साथ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उक्त जानकारी थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने दी है.
प्रीतम-जनसागर न्यूज