स्वास्थ्य केंद्र निर्माण को लेकर राजपुर-डिहरी के नेताओं में जोर आजमाइस,फिर से काम शुरू कराने की मांग : Rohtas News
Rajpur Rohtas News | Rohtas News Hindi | Community Health Centre Rajpur Rohtas Construction | DM Rohtas | Health Society Bihar | Health Wellness Centre Rajpur Rohtas | Jansagar News |
राजपुर में 30 बेड वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण अब राजनीती और मुछ की लड़ाई बनती जा रही है.करीब आठ करोड़ की लागत से बनने वाला यह स्वास्थ्य केंद्र दिलचस्प मोड़ लेते हुए नज़र आ रहा है.फिलहाल डीएम रोहतास के आदेश पर निर्माण कार्य रोक दिया गया है.
क्या है पूरा मामला ?
आपको बता दें राजपुर में स्वास्थ्य केंद्र निर्माण की घोषणा लगभग एक वर्ष पहले हुई थी.इसके बाद मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने ऑनलाइन शिलान्यास भी किया था.स्वास्थ्य केंद्र निर्माण के लिए पर्याप्त भूमि की खोज राजपुर में शुरू हुई.काफी मसक्कत अरु छ महीने बीतने के बाद भी अंचलाधिकारी राजपुर जमीन उपलब्ध नहीं करा सके.कुछ भूमि मिली भी तो नयायालय में विवादित था.अंततः प्रखंड मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर दूर डिहरी गांव में जमीन उपलब्ध कराइ गई थी.यहाँ पहले से उप स्वास्थ्य केंद्र भी था.
निर्माण कार्य के लिए चयनित संवेदक ने डिहरी में काम शुरू करा दिया था.इसके बाद राजपुर के कुछ स्थानीय नेता और समाजसेवियों ने जिलाधिकारी से मिलकर एक भूमि के बारे में अवगत कराया.जिसके बाद डीएम रोहतास के आदेश पर काम रोक दिया गया.
सीएचसी कंस्ट्रक्शन पुनः शुरू करने हेतु जिलाधिकारी से लगाई गुहार
राजपुर रोहतास--आठ करोड़ रूपये की लागत से प्रखण्ड अन्तर्गत बनाये जाने वाले सीएचसी के कंस्ट्रक्शन को पुनः शुरू करने के लिये डिहरी के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है.उक्त गांव के ग्रामीणों द्वारा विक्रमा पांडेय समेत कुछ अन्य समाजसेवियों के नेतृत्व में विगत एक सप्ताह से प्रखंड,अंचल समेत जिला के विभिन्न कार्यालयों में आवेदन प्रदान करते हुए चक्कर लगाया जा रहा है.
अंचलाधिकारी द्वारा डिहरी गांव में भूमि प्रदान करने पर सिविल सर्जन रोहतास से वर्क आर्डर प्राप्त कर संवेदक द्वारा 15 दिन पहले प्रखंड के डिहरी गांव में कम्युनिटी हेल्थ सेंटर का निर्माण कार्य शुरू किया गया था.डिहरी में निर्माण कार्य शुरू होने की जानकारी होने पर राजपुर मुख्यालय के कुछ निवर्तमान व पूर्व प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी से मिल मुख्यालय में सीएचसी निर्माण का आग्रह किया गया.
जिसके बाद सीएस से वर्क स्टे ऑर्डर मिलने पर संवेदक द्वारा 25 मई को कंस्ट्रक्शन का काम रोक दी गई.तभी से डिहरी गांव समेत आस-पडोस के कुछ समाजसेवियों द्वारा कंस्ट्रक्शन के रूके हुए काम को पुनः शुरू कराने हेतु प्रयास किये जा रहे है.
कहते हैं डिहरी गांव के लोग
डिहरी गांव में सीएचसी निर्माण की चाहत रखने वाले सैकड़ों लोगों द्वारा हस्ताक्षर कर जिलाधिकारी,सिविल सर्जन रोहतास,प्रखंड विकास व अंचलाधिकारी राजपुर,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजपुर,स्वास्थ्य मंत्रालय बिहार सरकार,रोहतास जिला के प्रभारी,मुख्य सचिव बिहार सरकार,सचिव स्वास्थ्य विभाग पटना एवं माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार को आवेदन पत्र लिख निर्माण कार्य पुनः शुरू कराये जाने की मांग की गई है.
समाजसेवियों ने अपने आवेदन में लिखा है कि बड़े अस्पताल का निर्माण वैसे स्थल पर हीं होना चाहिये,जहां लोगों को भीड़-भाड व अतिक्रमण का सामना कम से कम करना पड़े.
डिहरी का निर्माण स्थल पटना जाने वाले मुख्य पथ पर स्थित है.उक्त निर्माण स्थल जिले के संझौली,काराकाट,नासरिगंज व राजपुर प्रखण्ड के बॉर्डर लाइन पर स्थित है.जिस कारण सैकड़ों गांव के अधिकतम लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त होगी.
कहते हैं राजपुर के प्रतिनिधी
राजपुर के वर्तमान प्रमुख कुंती देवी,उनके समाजसेवी बेटा अभिषेक तिवारी,पूर्व प्रमुख राजेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी प्रकार के सरकारी कार्यालय मुख्यालय में स्थित है.राजपुर मुख्यालय बजार क्षेत्र है.अस्पताल जैसा बड़ा संस्था मुख्यालय में रहने पर जनता के दैनिक जीवन का कार्य एकीकृत रहेंगे.
कहते हैं पदाधिकारी
मामले में सिविल सर्जन रोहतास अखिलेश कुमार ने कहा कि डिहरी गांव में सरकार का पहले से हीं उप स्वास्थ्य केंद्र स्थापित है.राजपुर मुख्यालय में जमीन नहीं मिलने पर अंचलाधिकारी ने उक्त जगह पर भूमि प्रदान की थी.जिस पर निर्माण कार्य शुरू किए गये थे.विगत कुछ दिनों पूर्व राजपुर के प्रतिनिधियों द्वारा जिलाधिकारी से मिल मुख्यालय में जमीन उपलब्ध होने की बात बताई गई.जिलाधिकारी के निर्देश प्राप्त होने पर निर्माण कार्य रोका गया हैं.मुख्यालय के जमीन की कागजात मिलने पर जल्द हीं पुनः निर्माण कार्य शुरू हो जायेंगे.
--रजनीकांत तिवारी-जनसागर न्यूज