नोखा जखिनी नहर पर पुल से टकराई कार,नहर में गिरने से एक की मौत: Rohtas News | रोहतास समाचार | Breaking News Sasaram | Nokha Block | Accident News Sasaram Rohtas | Hindi News Sasaram Bihar | Car Accident in Sasaram |
नोखा थाना क्षेत्र के जखिनी नहर पुल से अनियंत्रित कार पूल के रेलिंग से टकरा गई है.इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.जबकि दो अन्य कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.सभी घायलों का इलाज सासाराम निजी अस्पताल में चल रहा है.यह कार हादसा आज शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है.
आरा-सासाराम मुख्य पथ Ara-Sasaram State Highway पर सासाराम की तरफ जा रही Swift Dzire कार नहर में गिरने पर कार सवार की मौत हो गई। दुर्घटना में कार सवार सुजीत कुमार उर्फ हजारी एवं लल्लू दुबे घायल हैं।उक्त दोनों कार सवार शिवसागर थाना क्षेत्र के कीरहिंडी गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. जबकि तीसरे कार सवार संतोष दुबे की नहर में गिरने से मौत हो गई।
Rohtas SP ने किया नोखा थाना का निरिक्षण,पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागु कराने का निर्देश: Bihar News
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार कार तेज गति से सासाराम की तरफ जा रही थी। तभी अचानक से नाहर पूल के पास पहुँच कर ड्राईवर ने अपना संतुलन खो दिया और कार रेलिंग से टकरा गई और गाड़ी का गेट खुल गया.जिसमें से एक व्यक्ति संतोष दुबे कार से नहर में जा गिरा. नाहर पानी में बहा कर ले गया और उनकी मौत हो गई। जबकि दोनों घायल सासाराम में निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया।
सूचना मिलने पर नोखा अध्यक्ष राजेश कुमार घटनास्थल पहुंचकर के जांच शुरू कर दी। सिचाई विभाग को सूचना देकर के नाहर को बंद करें उसके बाद शव की खोजबीन शुरू कर दी गई।
जिनमें जखनी नहर पुल से 500 मीटर की दूरी पर पुलिस ने पानी से शव को बरामद किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर के सासाराम भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने कार को कब्जे में ले कर लिया है और जांच में पुलिस जुट गई है ।
--अजय भट्ट-जनसागर न्यूज