सुबह सुबह नोखा में दर्दनाक हादसा, IDBI बैंक के असिस्टैंट मैनेजर की मौत |
आज सुबह सुबह सासाराम-आरा स्टेट हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया है.यह हादसा नोखा के नजदीक हुआ है,जहाँ एक बस और आल्टो कार में सीधी टक्कर हुई है.टक्कर इतनी जोरदार था की कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से बस के अन्दर घुस गया है.
हमारे रिपोर्टर अजय भट्ट ने बताया की आल्टो कार सासाराम से नोखा की तरफ आ रही थी जबकि बस नोखा तरफ से सासाराम जा रही थी.दोनों की टक्कर राधिका राइस मिल के सामने हुई है.इस हादसे में IDBI नोखा ब्रांच की सहायक प्रबन्धक की मौत हो गई है.मृतक का नाम निमिता श्रीवास्तव है जो प्रतिदिन की तरह आज भी सासाराम से नोखा अपने ड्यूटी पर जा रही थी.निमिता श्रीवास्तव डालमियानगर की निवासी थी.
आल्टो कार का ड्राईवर भी गंभीर रूप से घायल था.जिसे इलाज के लिए नोखा अस्पताल ले जाया गया.जहाँ तुरंत उसकी भी मौत हो गई है.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतना जोरदार था की कार में पिछले सीट पर बैठी महिला कार से बाहर जा गिरी और उसकी मौत हो गई है.आस पास के ग्रामीणों ने ततकाल घटना की सुचना स्थानीय पुलिस को दिया .पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच कर जाँच प्रारंभ कर दिया है.मृतक सहायक प्रबंधक के मृत्यु की सुचना भी IDBI शाखा को दे दिया गया है.शव को पुलिस ने पोस्ट मोर्टेम के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भेज दिया है.
Ajay Bhatt-Jansagar News