Rohtas में बाइक चोर गैंग का भंडाफोड़,5 बाइक और हथियार समेत तीन गिरफ्तार |
रोहतास पुलिस ने सोमवार को एक बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, उनके पास से चोरी के पांच बाइक बरामद किए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि 10 एवं 11 जून को चेनारी थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों से दो बाइकें चोरी हुई थी, जिसकी प्राथमिकी संबंधित लोगों द्वारा दर्ज कराई गई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने चेनारी थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा लगातार छापेमारी कर बाइक चोरी के एक सदस्य चेनारी के पीठीयांव गांव निवासी बब्लू पासवान को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर शिवसागर के आलमपुर गांव के लव पटेल को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद बड्डी थाना के विश्रामपुर गांव से अविनाश पासवान को गिरफ्तार किया गया।एसपी ने बताया कि इनके पास से चोरी की पांच बाइकें, एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस एवं दो मोबाइल बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधकर्मियों ने बाइक चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की हैं। इनकी निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। कहा कि छापेमारी में शामिल पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है।
Pritam-Jansagar News