लूटी हुई Apache Bike के साथ अपराधी गिरफ्तार,चेनारी थाना कैमूर से पकड़ लाई है :Hindi News Rohtas
चेनारी थाना की पुलिस टीम ने Kaimur जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुढनी गांव में छापेमारी करके,एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तार अपराधी के पास से लुटी हुई सफ़ेद अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ है.उक्त मोटरसाइकिल अप्रैल माह में चेनारी थाना क्षेत्र के टेकारी के पास से हथियार के बल पर लूट लिया गया था.
गिरफ्तार अपराधी का नाम राहुल कुमार, पिता:वशिष्ठ नारायण सिंह है.उक्त आरोपित कुढनी का रहने वाला है.विगत 11 अप्रैल को रात्री में चेनारी थाना क्षेत्र के चौखडा निवासी अमरजीत कुमार यादव अपने रिश्तेदारी में जा रहे थे.तभी टेकारी पिया कला रोड पर अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उनकी अपाचे बाइक और मोबाइल को लूट लिया था.
इस मामले में पीड़ित ने चेनारी थाना में कांड संख्या 99/22 दर्ज कराया था.कांड की गंभीरता को देखते हुए Rohtas SP आशीष भारती ने एक पुलिस टीम का गठन किया था.पुलिस टीम द्वारा कांड के उद्भेदन के लिए वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किया जा रहा था.अनुसंधान के दौरान पुलिस को पता चला की लूटी गई बाइक के साथ अपराधी कैमूर जिले के कुढनी में छिपा हुआ है.सुचना के सत्यापन के लिए चेनारी पुलिस ने कुढनी में घेराबंदी करते हुए छापेमारी शुरू किया.छापेमारी में कांड में शामिल अपराधी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया है.उसके पास से सफ़ेद अपाचे बाइक भी बरामद हुई है.
गिरफ्तार अपराधी ने इस कांड में अपने साथियों के साथ शामिल होने की बात स्वीकार कर लिया है.इस मामले में पहले भी एक अपराधी को गिरफ्तार कर,न्यायिक हिरासत में भेजा जा चूका है.अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है.
-प्रीतम-जनसागर न्यूज